बढ़ते कदम संस्थान ने बढ़ाएं कदम, महिला मंडल द्वारा गणवेश वितरण

31 जुलाई, बढ़ते कदम संस्थान केकड़ी के द्वारा चलाई जा रही गणवेश वितरण मुहिम के तहत आज बढ़ते कदम महिला मंडल ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जर वाड़ा केकड़ी में जरूरतमंद 21 छात्र छात्राओं को गणवेश वितरण किया गया मंडल की महिला प्रमुखो ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। रेखा मंत्री ने संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । व शाल में पौधरोपण भी किया गया ।कार्यक्रम में सुनीता गेरोटिया, रिंकू जैन, संगीता विजय, विष्णु बियानी, सीमा सोमानी , निर्मला सोमानी ,मधुलिका दाधीच, उपस्थित थी । शाला के प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी, भगवती पारीक, कृष्णा गुर्जर, सरिता साहू, रेखा राय शर्मा, शांति सोनी, ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!