भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा बुधवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर आलोक विज्ञान महाविद्यालय और टैगोर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षक सर्व पल्ली डॉ.राधा कृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए महाविद्यालय के 35 गुरुजनों का वंदन किया गया,जिसके तहत सभी को तिलक लगाकर नारियल भेंट कर व 500 से ज्यादा छात्रों को तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता जगदीश प्रसाद विजय,परिषद सचिव बहादुर सिंह शक्तावत,प्रकल्प प्रभारी श्याम माहेश्वरी और महाविद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश ने गुरु व शिष्य के मध्य सम्मान व रिश्तों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्ष अनिल दत्त शर्मा,महिला उपाध्यक्ष आभा बाली ,संस्कार प्रकल्प प्रभारी श्याम माहेश्वरी,सदस्य पुरषोत्तम काबरा, राजेश विजय,त्रिलोक मेवाड़ा,मोहन बियानी,काशीराम विजय ,संपर्क प्रभारी गोविंद गर्ग, महिला अध्यक्ष राधा माहेश्वरी,सदस्य अक्षयबाला कोठारी सहित अन्य उपस्थित थे।