पीले चावल बांटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने

आज दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा माननीय श्री नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री भारत सरकार की जन सभा हेतु बाजारों में जनसंपर्क हेतु आयोजित की गई।
आज प्रातः 10रू30 क्लॉक टावर पर एकत्रीत होकर क्लॉक टावर से मदार गेट चौराहा होते हुए गांधी भवन चूड़ी बाजार नया बाजार चौपट होते हुए आगरा गेट तक के सभी व्यापारियों से जनसंपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया एवं दोपहर 3रू00 बजे आगरा गेट भोला होटल पर एकत्रीकरण होगा तत्पश्चात आगरा गेट से पृथ्वीराज मार्ग कचहरी रोड चौराहे से अग्रसेन सर्किल तक सभी व्यापारियों से जनसंपर्क किया गया।
जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा पत्रक बांटकर एवं महिलाओं द्वारा पीले चावल बांटकर सभी व्यापारियों को आम सभा में आने का न्योता दिया मोदी जी की सभा को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
जनसंपर्क मे शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, प्रदेश महामंत्री विरम देव सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दवे, पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरानी ,जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, एडीए अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी, हरीश झामनानी, धर्मेश जैन, जयकिशन परवानी, सोमरत्ना आर्य ,तिलक सिंह रावत, घीसू लाल गढ़वाल, सतीश बंसल, रविंद्र जसोरिया, संदीप गोयल, प्रवीण जैन, भारतीय श्रीवास्तव , उषा किरण जोशी, सुरेंद्र जैन ,योगेश शर्मा ,अशोक राठी ,वनीता जैमन, वंदना गुलाटी, गौरव मीरवानी, सैयद सलीम, यशोदा नंदन चौहान ,ललित देवनी, प्रशांत यादव, रमेश एच लालवानी, अमृत नहारिया ,मनोज डीडवानिया ,राजेंद्र राठौड़ ,फरहाद सागर, सुरेंद्र कलावत आदी कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!