योग विभाग के तीन विद्यार्थियों का नैट में चयन

कोमल
दीपचंद
मधुबाला
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर के योग एवं मानवीय चेतना विभाग के एम.ए. योग अध्ययन एवं चिकित्सा प्रबंधन के तीन विद्यार्थियों ने नेषनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ली गई यूजीसी नैट परीक्षा दिसंबर 2018 उत्तीर्ण करते हुए योग विषय में असिस्टेण्ट प्रोफेसर पद की पात्रता अर्जित की है। विभागाध्यक्ष डॉ. ए.जयन्ती देवी ने बताया कि विभाग से मधुबाला, दीपचंद एवं कोमल महावर का चयन हुआ है।
विभाग के डॉ. लारा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि योग विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पिछले तीन वर्षों में आयोजित विभिन्न नैट परीक्षाओं में सफलता अर्जित की है तथा अब तक 20 विद्यार्थी नेट व जेआरएफ के लिए पात्र घोषित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि योग शिक्षा में आज कैरियर की असीम संभावनाएं हैं तथा महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय का योग एवं मानवीय चेतना विभाग अच्छे योग शिक्षक तैयार करने हेतु तीन माह का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, एक वर्षीय डिप्लोमा, तीन वर्षीय डिग्री तथा दो वर्षीय एम.ए. योग अध्ययन एवं चिकित्सा प्रबंधन में पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है जिसमें इस वर्ष के लिए प्रवेष मई 2019 में प्रारंभ होंगे।
(डॉ. लारा शर्मा)
योग प्रशिक्षक

error: Content is protected !!