राष्ट्र सेवा हेतु विद्यार्थी सदैव तत्पर रहे-जानू

केकडी 7 जनवरी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन आज समारोह पूर्वक हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि केकड़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू थे,अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक सिंघल ने की व विशिष्ट अतिथि पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी थे,मुख्य अतिथि बीरबल सिंह जानू ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने को प्रेरित किया,विशिष्ठ अतिथि सोनी ने विद्यार्थियों को योग के बारे में बताया तथा कहा कि करो योग तो रहोगे निरोग इसलिए सभी खुद योग करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी ने सात दिवसीय इस शिविर के बारे में विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर रोचक बना दिया,
शिविर में टीकम चन्द जेन रामनिवास कोली,पारसमल जेन,रामनिवास कोली,रामधन प्रजापत व गोपीकिशन वैष्णव पवन कुमार शर्मा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!