अजमेर 28 मार्च। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं और स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचंड महापर्व के शुभ अवसर पर अजमेर में पांचवीं बार 25 दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। अजयमेरू प्रेस क्लब में सिन्धी कॉसिंल आफ इण्डिया युवा ईकाई की ओर से कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि समाज में चेटीचण्ड के इस उत्सव पर खेलकूद की प्रतियोगिताओं को जोडकर एक अलग मिसाल कायम की है आने वाले समय में इन प्रतियोगिताओं में युवाओं का रूझान बढेगा व आभार गिरधर तेजवाणी ने किया ।
संयोजक गिरीश बाशानी ने बताया कि एकल कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिन्धी समाज के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार राकेश जयनानी, दूसरा सुरेश उत्तवानी व तीसरा जगदीश अभिचन्दानी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अनिल झामनानी थे।
विजेताओं को समिति की ओर से पुरस्कार वितरण रमेश अग्रवाल व अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल ने प्रदान किये।
इस कार्यक्रम का संचालन रमेश टिलवाणी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव झूलेलाल व भारत माता के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। इस अवसर पर प्रकाश जेठरा, एम.टीवाधवाणी हरीराम कोडवाणी देवीदास साजनाणी जी.डी.वृंदाणी,, गिरीश लालवाणी, अविनाश सोभराजाणी, प्रेम केवलरामाणी ने भाग लिया।
सिन्धु रत्न समारोह शुक्रवार को
29 मार्च को सायं 5 बजे रसोई बैंक्विट हॉल स्वामी कॉम्पलैक्स में सिंधी समाज महासमिति की ओर से सिन्धु रत्न समारोह आयोजन किया जायेगा जिसमें संत महात्माओं का आर्शीवाद प्राप्त होगा इसके संयोजक दीपक साधवाणी रहेंगे।
प्रकाश जेठरा,
प्रचार सचिव
पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति
मो. 9414279062