प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर मदार गेट अजमेर पर चैत्र नवरात्रा महोत्सव घट स्थापना के साथ शुरू होएगा । सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में सारथी समाज सेवा संस्था और मंदिर भक्त मंडली की ओर से दिनांक 06 अप्रैल शनिवार से 14 अप्रैल रविवार रामनवमी तक 9 दिन नवरात्रा महोत्सव मनाया जायेगा। नवरात्र के दौरान पंडित योगेश गौतम के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से जगदम्बे माता का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर हवन किया जायेगा इसके पश्च्यात आरती करी जायेगा साथ ही सांय 7.30 बजे श्री बालाजी महाराज तथा अम्बे माता जी की भव्य आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा। इसके अलावा अम्बे माँ का नवरात्री के प्रत्येक दिन नया एवं नयनाभिराम श्रृंगार किया जायेगा एवं प्रत्येक दिन मंदिर की महिला भक्त मंडली द्वारा माता के भजन कीर्तन किये जायेंगे। नवरात्र महोत्सव की समाप्ति पर दिननक 14 अप्रैल रविवार रामनवमी को दोपहर 12 बजे भगवान् राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा। जिसमे भगवान् श्री राम की महा जन्म आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।
सभी कार्यक्रमों में पंडित योगेश गौतम, देेवेन्द्र गुप्ता, पलाश गौतम, गोरधन खंडेलवाल, सुरेश, चिंटू गोयल, महेंद्र, लक्षमण,सुरेश चौरसिया , शीतल प्रसाद खंडेलवाल, जय गोयल, राहुल गोयल आदि का सहयोग रहेगा।
मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।