दिनांक 14 सितम्बर दोपहर 4 बजे को अग्रवाल स्कूल अजमेर में श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव 2019 के आगाज स्वरूप दिनाँक 24 सितम्बर को आयोजित होने वाली अग्र हुँकार वाहन रैली की तैयारियों को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया किया जायेगा। वाहन रैली संजोजक मनीष गोयल ने बताया कि जयंती के मुख्य संयोजक सतीश बंसल एवं अशोक पंसारी के नेतृत्व में आयोजित होने वाली सभा का मुख्य उद्देश्य वाहन रैली को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार करना होगा जिसमे अग्रवाल समाज अजमेर के समाज बंधू सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं, संगठनो एवं प्रतिष्ठानों सहित समाज की विभिन्न महिला मंडलों, समितिओं एवं संस्थाओं से जुडे लोगों से विचार विमर्श कर रैली की रूप रेखा तैयार करी जाएगी।