नसीराबाद/ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय नसीराबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन समारोह संपन हुआ! समारोह के मुख्य अथिति गजेन्द्र सिंह चारण,उपखंड आधिकारी नसीराबाद एवं अध्यक्षता माणकचंद खीची,उपाध्यक्ष छावनी परिषद् नसीराबाद ने की!
कार्यकर्म का शुभारम्भ सरस्वती माँ के दीप प्रज्जलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ प्रधानाचार्ये श्रीमती सुनीता यादव द्वारा आथितियो को पुष्प भेट कर स्वागत किया गया !
एन.एस.एस प्रभारी श्रीमती भावना आर्य द्वारा विशेष शिविर के सात दिवसीय कार्यकर्मो की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी ! मुख्य अथिति गजेन्द्र सिंह चारण,उपखंड आधिकारी नसीराबाद द्वारा स्वयं सेविकाओ को अपने कार्यो के प्रति समर्प्रित रहने एवं कठिनाइयों में भी नहीं घबराने का सन्देश दिया !इस अवसर पर स्कूल अभिभावक संघ के अध्यक्ष शेलेन्द्र गोयल ने श्रम के प्रति निष्ठा एवं देश सेवा की भावना विकसित करने हेतु स्वयं सेविकाओ को परेणा दी !प्रधानाचार्ये श्रीमती सुनीता यादव द्वारा आभार एवं धन्यबाद प्रस्तुत किया गया !
-अशोक लोढा
