विहिप ने निकाली पाक के खिलाफ रैली

अजमेर। पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सेना के दो जवानों की नृंशस हत्या की कायरतापूर्ण करतूत पर गुस्सा जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। परिषद कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस तरह पाक सेना ने भारतीय सीमा में घुस कर जवानों पर हमला किया, इस दुष्कृत्य के खिलाफ हर भारतीय दिल में गुस्सा है। अब भी केन्द्र की कायर सरकार पाक की तरफदारी करेगी या फिर कोई कठोर फैसला लेकर पाकिस्तान को धूल चटायेगी। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरकार को चेतावनी दी कि इनसे किसी प्रकार का समझौता न करे और न ही पाक क्रिकेट टीम को भारत में खेलने का मौका दिया जाए। तीनों भारतीय सेनाओं को आदेश दें कि पाकिस्तान का नामो निशान मिटा दें। विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और पाक के झंडे को भी आग के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओ में इस घटना को लेकर इतना रोष था कि उन्होंने पाकिस्तान के पुतले का तलवार से सिर कलम कर अपने आक्रोश का इजहार किया।
आर्य वीर राजस्थान के तत्वावधान में बजरंगगढ़ विजय स्मारक पर धोखेबाज पाकिस्तान का पुतला जला कर अपने रोष का इजहार किया। व्यायामचार्य यतीन्द्र शास्त्री ने कहा कि पाक सैनिकों ने युद्धनीति के विरुद्ध निंदनीय कृत्य किया है, जिसे कभी भी माफ  नहीं किया जा सकता। ऐसे दगाबाज देश को विश्व के मानचित्र से हमेशा-हमेशा के लिए मिटा देना ही ऐसे कृत्यों का जवाब होगा। इस मौके पर जिला संचालक सुनिल जोशी, दीपक, पंकज आर्य,  अभिषेक आर्य, मोक्षराज आर्य, डाक्टर चन्द्रशेखर लाहोटी सहित अनेक आर्य मौजूद थे। सभी ने 2 मिनिट का मौन रख कर लांसनायक हेमराज और लांसनायक सुधाकर सिंह के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देने का प्रण लिया।
error: Content is protected !!