अजमेर। जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो सभी फुलेरा के रहने वाले हैं।
विगत 9 जनवरी की रात भुज-बरेली एक्सप्रेस में फुलेरा के नजदीक यात्रियों को कोच में ही कैद कर उनके साथ लूटपाट की घटना की तफ्तीश के दौरान जीआरपी को इस गिरोह का सुराग लगा था। यात्रियों के बताये हुलिए के आधार पर जीआरपी ने जब फुलेरा की हरिजन बस्ती के बंटी गोयर उर्फ सन्नी, अमित लखन, विनोद लखन, विकास डलगच और मुकेश को हिरासत में लिया तो पूछताछ में इस बात का पता चला कि ये सभी आरोपी लम्बे समय से ट्रेन में लूट की वारदात को अंजाम देते रहे हंै। जीआरपी ने सोमवार को सभी आरोपियो को जयपुर की अदालत में पेश किया।