अजमेर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से दरगाह बाजार पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चो के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहिम फखर व शहर अध्यक्ष शफी बख्श के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारत के राजनीतिक नेतृत्व सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए.के. एंटोनी और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद आदि से मांग की गई कि वे शहीदों की शहादत का अपमान नहीं होने दें और राजनीतिक बातचीत से यदि शहीद हेमराज के सर को पाकिस्तान से वापस ला सकते हों तो लाएं अन्यथा भारत की जनता के सब्र का और इम्तेहान न लें। जल्द से जल्द सेना को आदेश दें कि वह शहीद हेमराज के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के जरनल कियानी और आतंकवादी सरगना हाफिज सईद के सर को लाकर भारत मां के चरणों में अर्पित करें, तब जाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली दी जा सकती है। प्रदर्शन के पश्चात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दरगाह के बाहर खड़े होकर मौन रखकर दोनों शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की और भारत सरकार की सदबुद्धि के लिए ख्वाजा साहब में दुआ की। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद आसान, जेनुल आबैदीन घोसी, मोहम्मद सलीम, श्रीमती इशरत परवीन, महामंत्री अबरार अहमद, स्टीफन सेंमसन, इशाक घोसी, सरदार अजीत ंिसंह, शेल्डन मार्टिन, एस.जमीयत अली, सैयद नादिर अली, दिलीप सिंह चौहान, तनवीर अहमद, सैयद सादिक अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
