
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने अजमेर जिले की नवगठित ग्राम पंचायत कायड़ में नगर सुधार न्यास की ओर से 30 लाख रूपये की लागत से बनने वाली स्कूल से लाटा चौराहा तक के सड़क निर्माण तथा 5.75 लाख रूपये की लागत की बीसलपुर पेयजल योजना कार्य शुभारंभ किया । इस ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पटवार घर व अन्य विकास कार्य युद्घस्तर पर चल रहे हैं ।
शिक्षा राज्य मंत्री ने समारोह में कायड़ ग्राम पंचायत के स्त्री पुरूषों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से अनुरोध कर इस ग्राम पंचायत के उत्थान और विकास के लिए विशेष प्रयास किये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विकास कार्यों को गति मिली है । उपस्वास्थ्य केन्द्र प्रारंभ हो गया है, इसके नये भवन के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही की गई है। बालिकाओं की सुविधा की दृष्टि से यहां के स्कूल को दसवीं तक क्रमोन्नत किया गया है । उन्होंने सरपंच ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को उनके गांव के विकास की जिम्मेदारी का अहसास दिलाया और कहा कि सरकार का फोकस गांवों के विकास पर है, इसका उन्हें पूरा लाभ लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 14 उपस्वास्थ्य केन्द्र नये बनेंगे और बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी आदि बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जायेगा । श्रीमती इंसाफ ने समारोह में कायड़ चौराहे सर्किल के सौन्दर्यीकरण और शिकायत निवारण केन्द्र बनाने की घोषणा भी की और विश्वास दिलाया कि कायड़-छातड़ी सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा । उन्होंने हिन्दुस्तान जिंक के प्रबंधक पी.एस.जेतावत से गांव को गोद लेकर विद्युतीकरण आदि विकास कार्यों में सहयोग देने को भी कहा ।
श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर ने अध्यक्षता करते हुए ग्रामवासियों से विकास कार्यों के लिए श्रमदान करने की बात कही । उन्होंने प्रशासन गांव के संग अभियान का भरपूर लाभ लेने का आव्हान भी किया । जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भडाणा ने सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों का लाभ लेने को कहा । गांव जागरूक होगा तो विकास होगा ।
इंसाफ अली ने कहा कि कायड़ के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है । ग्रामीण जनप्रतिनिधि जागरूक रहकर इसके लिए आगे बढ़ें और अपनी समस्याओं का समाधान शिविर में मौके पर अधिकारियों से करायें ।
समारोह में पंचायत समिति सदस्य दरियाव सिंह, सरपंच असलम, सलीम, लालाराम गुर्जर सहित काफी संख्या में गांववासियों ने शिक्षा राज्य मंत्री का कायड़ पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया । संचालन रमजान खां ने किया ।
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का अवलोकन
शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कायड़ ग्राम में प्रशासन गांव के संग अभियान में आयोजित शिविर का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सरकार की विकास योजनाओं के साथ साथ अल्पसंख्यक विकास योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर विशेष रूप से प्रस्ताव तैयार करें । सरकार के पास धन की काई कमी नहीं है । उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कायड़ में स्कूल की भूमि के आवंटन के साथ साथ खेल मैदान की भूमि, आबादी विस्तार की भूमि आवंटित करने, कायड़, गगवाना रोड को यूनिवर्सिटी से जोडऩे सहित कई मुद्दों पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये और मोबाईल पर अधिकारियों को सावचेत भी किया ।
शिक्षा राज्य मंत्री ने शिविर में उपस्वास्थ्य केन्द्र व ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्र के लिए 500-500 वर्ग गज का भूमि आवंटन पत्र सरपंच का दिया । निशक्तजन बीरम व जसोदा गुर्जर को प्रमाण पत्र व छोटू, भंवरलाल, केसर,छोगा को रोडवेज बस पास वितरित किये ।
शिविर में कलमकार, फोटोस्टेट मशीन व फोटोग्राफर की व्यवस्था
ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान शिविरों में ग्रामीणों के आवेदन पत्र लिखने के लिए कलमकार, फोटोग्राफर व दस्तावेज की प्रतियों के लिए फोटोस्टेट मशीन की व्यवस्था है ।
इस अवसर पर सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर.के.पालीवाल, विकास अधिकारी अमित कुमार जैन, तहसीलदार मनमोहन मीणा सहित विभिन्न 12 विभागों के अधिकारी और प्रभारी मौजूद थे ।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में
अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ 16 जनवरी को दोपहर सिलोरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पिंगलोद तत्पश्चात् श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बबायचा में प्रशासन गांव के संग अभियान में आयोजित शिविर में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुनेंगी और अवलोकन करेंगी।
कल के शिविर
प्रशासन गांव के संग अभियान में कल 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजगढ़, जवाजा की बराखन, केकड़ी की मेवदाकंला तथा अंराई की ग्राम पंचायत लल्लाई में शिविर लगाये जायेंगे।