अजमेर/ अजमेर के रंगकर्मी गोपाल बंजारा को लेकर विगम दिनों फिल्माये गये दृश्यों को मंगलवार को रात्रि 9 से 9.30 बजे स्टार टीवी पर प्रसारित धारावाहिक ‘दिया और बाती‘ के एपीसोड में दिखाया गया। आनासागर बारादरी पर सूरज और संध्या के लिए पुत्र प्राप्ति की पूजा करवाने के दृश्य में गोपाल बंजारा ने पूजा कराने वाले पंडित की भूमिका निर्वाह की है। 25 मिनिट के धारावाहिक में बंजारा के लगभग 6 मिनिट के दृश्य दिखाये गये। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये रंगकर्म के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ के निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया, अनन्त भटनागर, किशनगोपाल पाराशर, पदम कुमार, धर्मराज यादव, दृष्टि राय, महेश वैष्णव व अन्य कलाकारों ने गोपाल बंजारा को बधाई देकर अभिनन्दन किया।
-उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक, नाट्यवृंद
संपर्क-9829482601
