नसीम ने 64 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम ऊंटड़ा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में 64 व्यक्तियों को पट्टे वितरित किये और ग्रामीणों को सुना। उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री ने बताया कि आज शिविर में 16.68 बीघा भूमि चिन्हित की गई। 14 काश्तकारों को खातेदारी अधिकार दिये गये। 102 काश्तकारों के नामांतरण खोले गये। 50 जाति, 100 मूल निवास, 13 जन्म और 5 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर 114 इंद्राज दुरस्त किये गये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5 पैंशन और 4 पालनहार योजना के मामले निस्तारित हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 158 रोगियों के स्वास्थ्य जांच की गई। 5 विद्युत मीटर ठीक किये गये। 25 व्यक्तियों को निशुल्क रोडवेज पास दिये गये।
श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान रामनारायण गुर्जर, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त हनुमान सिंह भाटी एवं श्री हाजी इंसाफ अली ने भी ग्रामवासियों को सुना।

error: Content is protected !!