अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ 23 मार्च को प्रात: 10 बजे नगर परिषद भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के चैकों का वितरण करेंगी। दोपहर साढ़े 12 बजे नगर पालिका गंगापुर, अपरान्ह 3 बजे नगर पालिका आंसीद व सांयकाल साढ़े 4 बजे नगर पालिका गुलाबपुरा में भी चैक वितरण करेंगी। 24 मार्च को नागौर जिले के बासनी ग्राम में आयोजित ऑल इण्डिया तालिमी कॉन्फे्रन्स दालूम फेहयाने अशरफ कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और सायंकाल साढ़े 5 बजे पुष्कर नगर पालिका में मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के चैक वितरित करेंगी। शिक्षा राज्य मंत्री 25 मार्च को प्रात: 8 बजे अजमेर से प्रस्थान कर 11 बजे नगर पालिका मांडलगढ़, दोपहर एक बजे नगरपालिका जहाजपुर व अपरान्ह 3 बजे नगर पालिका शाहपुरा में चैक वितरण करेगी।
