नैना नीचे कर ले, श्याम ने रिझावे ली कांई…..

कायस्थ मोहल्ला स्थित प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर में एकादशी पर सत्संग कार्यक्रम
DSC_7512अजमेर। कायस्थ मोहल्ला स्थित प्राचीन चारभुजानाथ मंदिर में रंग ग्यारस के मौके महिला मंडल की ओर से संकीर्तन का आयोजन किया गया। महिला मंडल की ओर से आज म्हारा कानूड़ा ने कांई हो ग्यो….., आज बिरज में होरी रे रसिया….नैना नीचा कर ले श्याम ने रिझावेली कांई…, चारभुजा से म्हारी विनती जी….., म्हारा बालाजी महाराज….., म्हाने बेगो बुलाओ खाटू श्याम तथा छोटी से छोटी थारी आंगली जी कान्हा…., थाली भरकर लाई रे खीचड़ो…. समेत अन्य कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर भगवान चारभुजानाथ को ठंडाई का भोग लगाया गया। भजनों की प्रस्तुति चंद्रकांता दाधीच, शांति कासट, अनिता माथुर, कृष्णा विजयवर्गीय, मुन्ना देवी तथा ज्योति सोनगरा ने दी। महिला मंडल की ओर से यह फैसला लिया गया कि हर एकादशमी को सत्संग किया जाएगा।

error: Content is protected !!