अजमेर। सीनियर सिटीजन सोसायटी पिछले 17 सालों से काम कर रही है। इसके करीब 2900 सदस्य है। अजमेर में लगभग 50 हजार वरिष्ठ नागरिक है, जिसे देखते हुए यह संख्या 5 प्रतिशत भी नही है। वर्तमान में सोसायटी वृद्धजन दिवस के अलावा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करती है इस समारोह में भी संस्था के पदाधिकारी आगे बैठते है और जिनका स्वागत/सम्मान किया जाता है उन्हें पीछे बैठाया जाता है। संस्था होली, दिवाली स्नेह मिलन व वनभ्रमण कार्यक्रम करती है। पर सभी कार्यक्रमों में घोर अवव्यस्थाऐं रहती है। इस संस्था पर काबिज सदस्यों ने आज तक सरकार से भूमि की मांग तक नही की।
वर्तमान में जो सदस्य इस संस्था पर काबिज है, उनका प्रांरम्भ से ही यह उद्देश्य रहा है कि अपने-अपने लोगों को ही पदों पर बैठाओं ताकि मनमानी चलती रहे। इन लोगों ने ऐसा संविधान संशोधन कराने की कोशिश की ताकि इन्हें बिना चुनाव ही पदो पर बैठा दिया जाये। जागरूक सदस्यों ने इनकी योजना को असफल कर दिया।
इनकी पेनल में महासचिव हेतु सुरेश अग्रवाल का नाम है अर्थात सुरेश अग्रवाल अपील कर रहे है कि के.सी. गुप्ता को विजयी बनावें, एक पर्चे में सुरेश अग्रवाल अपील कर रहे है कि दिनेश तायल को विजयी बनावें, और एक पर्चे में अपील कर रहे है कि अध्यक्ष पद पर चिरंजी लाल को जितावें। यह सब मतदाताओं के साथ धोखा है और उनका उद्देश्य येन केन प्रकारेण चुनाव जीतना है।
इनके अतिरिक्त कोई अन्य चुनाव नही जीत सकें, इसके लिए इन्होने चुनाव से महज 10 दिन पहले मतदाता सूची उपलब्ध कराई वह भी तब जब प्रत्याशियों ने सोसायटी एक्ट के कानूनो का हवाला दिया। सेवा संकल्प की प्रतियंा सीमित सदस्यों को दी, ताकि सब लोगो को चुनाव का पता नही लग सके। चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों को समूह बैठकों में नही जाने दिया गया, यंहा तक कि उस दिन के लिए भोजन के कूपन बंाटने पर भी अघोषित नियत्रंण कर रखा है। इन्होने मतदाता सूची में ग्रुप नम्बर 19 की कोई भी मतदाता सूची उपलब्ध नही कराई। सेवा संकल्प में भी किसी का विज्ञापन नही छापा गया। जबकि सब लोग इसके लिए निवेदन करते रहे।
मतदान के दिन किसी भी प्रत्याशी को अपनी बात साधारण सभा में रखने का अवसर नही देगंे तो यह साफ हो जायेगा, कि ये चुनाव भी अलोकतांत्रिक तरीके से ही हो रहे है। सब को समान अवसर नही देना अलोकतांत्रिक है, जिसकी हम निन्दा करते है।
हमारे पेनल में अध्यक्ष पद पर डॉ प्रेमसुख सुराणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सम्मान सिंह बडगूजर, महासचिव पद पर चिरंजी लाल शर्मा, सचिव (प्रशासन) पद पर लोकमनदास गोयल व महिला सदस्य पद पर श्रीमती लोचना देवी गोयल चुनाव लड़ रहे है।
हमारे चुनाव घोषणा पत्र में संस्था के लिए शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराना, वरिष्ठ नागरिको ंके सभी कार्यो को सरकार से प्राथमिकता से कराना, रोड़वेज की सभी श्रेणी की बसों में रियायत दिलवाना, चिकित्सा सुविधा में परिवर्तन कराना और सभी कार्यक्रमों में अव्यवस्था को समाप्त करना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही हम ठोस समाज उपयोगी कार्यो को भी हाथ में लेंगे ताकि सोसायटी का अजमेर में नाम हो सके।
सम्मान सिंह बडगूजर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी, 9413948605
चिरंजी लाल शर्मा, महासचिव पद के प्रत्याशी, 9829158498
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/05/d.jpg)
सम्मान सिंह बडगुजर और चिरंजी लाल शर्मा द्वारा लिखी बातें आंशिक ही सही प्रतीत होती हैं. यह सब कुछ प्रचार के आशय से लिखा गया ज्यादा प्रतीत होता है क्योंकि दोनों ही सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के चुनावों में प्रत्याशी हैं. इसी वर्ष मार्च 2013 में राज्य स्तरीय अधिवेशन अजमेर में आयोजित किया गया, जिसके आयोजन को सभी ने सहारा. सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर एक ऐसी संस्था है जिसमें 21 समूह हैं और अधिकांश समूहों की मासिक बैठकें प्रतिमाह आयोजित होती हैं. इन मासिक बैठकों में सदस्य आपसी विचार-विमर्श करते हैं. सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर का मासिक मुखपत्र ‘सेवा संकल्प’ प्रतिमाह प्रकाशित होता है. प्रतिवर्ष संस्था के लेखे सदस्यों के समक्ष पारित होने के लिए रखे जाते हैं. संस्था के सदस्य अनेक समाज सेवा कार्यों को संपादित कराते हैं. संस्था की अच्छी बातों को नजरअंदाज मत कीजिये. कुछ कमियाँ हो सकती हैं, पर उसके लिए संस्था के सदस्यों के बीच सहयोग और समन्वय की जरुरत है.
यह पहला मौका है, जब सीनियर सिटीजन सोसायटी अजमेर के चुनावों में गहमागहमी ज्यादा ही है. रिटर्निंग अधिकारी रतनचंद बजाज बडी मेहनत और निष्पक्षता से काम कर रहे हैं. उन पर कोई आरोप लगाना सही नही है.
अध्यक्ष पद पर छ: उम्मीदवार हैं जिनमें के. सी. गुप्ता, चिरंजीलाल, मेवालाल जादम, दिनेश चंद तायल, हरि नारायण शर्मा और डा. प्रेमसूख सुराना हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार मांगीलाल गोयल, रामसिंह निर्बान, दिनेश चंद पांडे और सम्मान सिंह बडगुर्जर हैं. उपाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार कुसुम गौतम और शीला सक्सेना हैं. महासचिव पद पर दो उम्मीदवार सुरेश चंद अग्रवाल और चिरंजीलाल शर्मा हैं. सचिव प्रशासन पद पर तीन उम्मीदवार लोकमनदास गोयल, CDR जे. एस. राजावत और के. जे. ज्ञानी हैं. सचिव वित्त के पद पर तीन उम्मीदवार महेश चंद गुप्ता, सुभाष चंद चन्दना और आर. एन. विजयवर्गीय हैं. दो महिला सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार राधिका अग्रवाल, मधु गुप्ता और लोचना देवी गोयल हैं. पिछले एक माह से उम्मीदवार अपने प्रचार में लगे हुए हैं, सदस्यों से मिल रहे हैं, पर्चे बाँट रहे हैं, एसएमएस और फोनकाल कर रहे हैं, डाक से पत्र भेज रहे हैं. गहमागहमी कुछ ज्यादा ही है. कल दिनांक 26 मई 2013 को चुनाव हैं. सभी कुछ अच्छी तरह से संपन्न हो जाए, इस आशा के साथ …
– केशव राम सिंघल