केकड़ी में नगर पालिका की एक विवादित भूमि को लेकर विवाद फिर उभर गया हैं। उक्त भूमि को लेकर आमने सामने हुए दो समुदायों को प्रशासन ने काफी जदोजहद के बाद शांत कराया था मगर अब यह विवाद फिर गहरा गया हैं। जहां एक ओर समुदाय विशेष के लोग भूमि के निस्तारण की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं वहीं दूसरी और आज हिन्दूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका केकड़ी के अधिशाषी अधिकारी शैर सिंह राठौड़ का घेराव कर लिया। कार्यकर्ताओं ने राठौड़ को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिस भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा हैं वह पूर्व में कब्रिस्तान के रूप में अलोटेड थी मगर 1971 में गजट नोटिफिकेशन के तहत वह नगर पालिका की संपत्ति हो गई तथा कब्रिस्तान को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया,बावजूद इसके न्यायालय में भेजी गई नगरपालिका की रिपोर्ट में आज भी उसे कब्रिस्तान की भूमि बताया गया हैं जो पूर्ण रूप से गलत हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं ने मांग की कि नगरपालिका की संपत्ति पर अतिक्रमण की कोशीश करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जावे जिससे निष्पक्षता बनी रहे।
-पीयूष राठी