-पीयूष राठी- केकड़ी। प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति केकड़ी के सभाभवन जनसुनवाई उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जनसुनवाई में 72 प्रकरण प्राप्त हुए। तहसीलदार रजनी माधीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के 69 व ब्लॉक पर तीन प्रकरण प्राप्त हुए। पंचायत समिति के विकास अधिकारी मोहित दवे के अनुसार 72 प्रकरणों के निस्तारण के लिये परिवादियों को 12 जुलाई आगामी शुक्रवार का समय दिया गया हैं। जनसुनवाई में पूर्व में प्राप्त परिवादों का निस्तारण करने के पश्चात 4 प्रकरण ओर शेष बचे जिनकी सुनवाई के लिये आगामी दिनांक प्रदान की गई। जनसुनवाई में अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका केकड़ी शेर सिंह,जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कालूराम मीणा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के गजेन्द्र गौतम शर्मा,उपकोषाधिकारी बाबू लाल गौरा,बीसीएमएचओ के.सी.मित्तल,कृषि अधिकारी परमेश्वर शर्मा,सीडीपीओ कृष्णकुमार शर्मा एवं 31 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों सहित वरिष्ट लिपिक राजाराम पारीक उपस्थित थे।
सजा बहाल रखने के आदेश
केकड़ी। एडीजे केकड़ी ने भंवर सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत निवासी बड़ली थाना भिनाय की अपनी पर सुनवाई करते हुए अधिनस्थ न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा बहाल करने के आदेश पारित किये हैं।
एडीपी परवेज नकवी ने बताया कि 7 मार्च 1996 को परिवादी भरत सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बलबीर सिंह ट्रेक्टर का टायर बदल रहा था तभी बस सं.आरजे.27पी.0190 के चालक ने तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक बस चलाकर बलबीर के टक्कर मारी दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद अधिनस्थ न्यायालय में चालान पेश किया गया। अधिनस्थ न्यायालय ने 27 जून 2007 को बाद सुनवाई के आरोपी को धारा 279 में 500 रूपये जुर्माना,धारा 304ए में 1 वर्ष का कठोर कारावास व 4000 के जुर्माने से दंडित किया। आरोपी द्वारा उक्त निर्णय के विरूद्ध एडीजे के समक्ष अपील प्रस्तुत की गई। सरकार की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक परवेज नकवी ने न्यायालय में तर्क प्रस्तुत किया कि आरोपी बस को लहराकर तेज गति से चला रहा था जिससे मृत्यु हो गई,जिसकी पुष्टि गवाह के बयानों से भी हो रही हैं तथा अपील की कि आरोपी को सजा मिलनी ही चाहिए जिससे न्यायाधीश ने सहमत होते हुए अधिनस्थ न्यायालय की सजा को बहाल रखते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
हिन्दू रक्षा समिति का प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी
केकड़ी। शहर के छोटा तालाब प्रकरण को लेकर पिछले 13 दिनों से हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन जारी हैं। धरने के 13वें दिन पूर्व सुबेदार चैतन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पूर्व सेनिकों ने धरना दिया। धरने में सत्यनारयण चित्तोड़ा,गेंदीलाल मीणा,नंदलाल मीणा,नाथू सिंह नाथावत,कालूराम माली,महावीर प्रसाद,गोविन्द राम माहेश्वरी,रामगोपाल मीणा,रामस्वरूप जांगीड़,बंशी लाल,महेन्द्र प्रतापसिंह राठौड़,माधूलाल मीणा,भोजाराम मीणा,भगवत राम,रामकिशन,रामनारायण,रूपचन्द बोयत सहित अनेक पूर्व सेनिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर धरनास्थल पर विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी,हीराचन्द्र खूंटेटा,रामनारायण दाधीच,दशरथ जाट,शंकरलाल टेलर,दिनेश सिगलीकर,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा
सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। हिन्दू रक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री लाल माली ने बताया कि शनिवार को हिन्दू उत्सव समिति सरवाड़ द्वारा धरना दिया जायेगा।
