12वीं का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न, 10वीं का रविवार को

aअजमेर। श्री सच्चिनानन्द सतगुरू देव सांईनाथ महाराज और स्वामी समूह के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होनहार, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शनिवार को स्वामी कॉम्पलेक्स के बेक्वट हॉल में आयोजित किया गया।
सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 2012-13 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक सुनिल दत्त जैन, वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी, समाजसेवी बलराम हरलानी और दीपक साधवानी ने सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में उत्कर्ष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 90 प्रतिभावान बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही मेरिट में जगह बनाने वाले प्रथम 10 बच्चों को मोमेन्टो, ज्ञानवर्धक साहित्य और प्रमाण पत्र दिये गये। वहीं परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाने वाली लतिका वरलानी, 95 प्रतिशत अंक लाने वाली नेहा बम्भानी और 92 प्रतिशत अंक लाने वाले निखिल आयलानी को सांई बाबा मंदिर ट्रस्ट की ओर से नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
इससे पूर्व समाजसेवी हरी चन्दनानी ने मंच संचालन करते हुए बच्चों को पहले और आज के दौर की पढ़ाई, रहन-सहन और जीवन जीने की कला की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सुनीत दत्त जैन ने उपस्थित प्रतिभावान बच्चों के बौद्धिक ज्ञान के स्तर को बढ़ाने के लिए उदाहरणों के माध्यम से समझाया।
वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी ने कई सकारात्मक उदाहरणों और किस्सों के जरिए बच्चों को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी। आखिर में समारोह में आये सभी बच्चों और अभिभावकों को जलपान ग्रहण कराकर बच्चों के आगामी उज्जवल भविष्य की कामना की गई। समारोह में दिलिप चन्दनानी, कैलाश रावत, केशव नाथ, नरेश आदि का योगदान रहा।
07 जुलाई को राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से स्वामी कॉम्पलेक्स में चौथी मंजिल पर बैनक्वट हॉल में किया जायेगा।
-हरिचन्दनानी
मो. 9649750811
error: Content is protected !!