-पीयूष राठी- केकड़ी। हिन्दू रक्षा समिति के तत्वावधान में शहर के घण्टाघर पर चल रहा धरना रविवार को 15वें दिन भी जारी रहा। रविवार को बैरवा समाज केकड़ी के प्रतिनिधियों ने धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया तथा शीघ्र कार्यवाही की मांग की। बैरवा समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं राकेश शर्मा,रामस्वरूप माहेश्वरी,महावीर भाटी,सत्यप्रकाश वैष्णव और दशरथ साहू के खिलाफ दर्ज करवाये गये मुकदमें वापस नहीं लिये गये तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर सुरेश बैरवा,विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी,हीराचन्द्र खूंटेटा,रामनारायण दाधीच,हिन्दू रक्षा समिति अध्यक्ष बद्री लाल माली,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,दशरथ जाट,शंकरलाल टेलर,श्याम सुदंर शास्त्री,चांदमल जैन सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
