-पीयूष राठी- केकड़ी। भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने उत्तराखण्ड त्रासदी में पिडि़तों के परिवारजनों को पत्र के माध्यम से सात्वना देते हुए हर परिस्थिति में मदद का भरोसा दिलाया हैं।
भाजपा के जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा मंगलवार को केकड़ी पहुंचे और त्रासदी से लापता हुए केकड़ी के 26 यात्रियों के घर जाकर उनके परिवारजनों को सांत्वना देते हुए राजे का पत्र उन्हे सोंपा। राजे के पत्र में पिडि़तों के परिवारजनों को भरोसा दिलाया गया हैं कि संकट की इस घड़ी में पूरी भाजपा पार्टी उनके साथ हैं तथा किसी भी सहयोग के लिये वे भाजपा ही हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शर्मा के साथ भाजपा जिला मंत्री शुभाष वर्मा,भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,विनोद विजय,बद्री माली,दुर्गालाल लोहार,सत्यनारायण माली,ज्ञानप्रकाश राठी,राजराजेश्वर व्यास सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मंत्री व विधायक का दौरा स्थगित
क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय कम्पनी मामलात मंत्री सचिन पायलट का 10 जुलाई बुधवार को केकड़ी क्षैत्र का दौरा स्थगित हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि पायलट के पांव में चोट लगने के कारण उनका दौरा स्थगित हुआ है।
इसी प्रकार क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ.रघु शर्मा का 9 से 10 जुलाई तक का दौरा भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की दो दिवसीय राजस्थान यात्रा के कारण स्थगित हो गया है। शर्मा अब 11 से 14 जुलाई तक क्षैत्र के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि नौ व दस जुलाई को जिन ग्राम पंचायतो में शिविर आयोजित होने थे वे अब तेरह व चौदह जुलाई को आयोजित होंगे।
6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचक पंजीयन अधिकारी केकड़ी द्वारा मंगलवार को मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो 6 बूथलेवल अधिकारी ड्यूटी से नदारद पाये गये जिन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं।
ड्यूटी से नदारद अधिकारियों में भाग 93 के गोपाल लाल गुर्जर,103 के ओमप्रकाश शर्मा,106 के जगदीश धोबी,169 के रतनलाल पारीक,178 के अर्जुन सिंह,227 के मदनलाल शर्मा,278 के मिश्रीलाल रेगर,230 के छोटूलाल मीणा शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को निर्वाचन पंजीयन अधिकारी केकड़ी हीरालाल मीणा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही मीणा द्वारा सभी बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण सजगता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि उदासीनता एवं लापरवाही करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दू रक्षा समिति द्वारा 16वें दिन भी धरना जारी
शहर के बस स्टेण्ड के पास स्थित छोटा तालाब प्रकरण मामले में हिन्दूवादी संगठन के 5 कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मुकदमे दर्ज करवाये जाने के बाद से शुरू हुआ हिन्दूवादी संगठनों का विरोध अब भी शांत नहीं हुआ हैं। शहर के घण्टाघर चौराहे पर दिया जा रहा हिन्दू रक्षा समिति का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। धरने के 16वें दिन ग्राम बघेरा के ग्रामीणों द्वारा धरना दिया गया।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि 16 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार व प्रशासन के किसी अधिकारी द्वारा धरने पर आकर किसी तरह की वार्ता नहीं की गई हैं जिसके विरोध में अब आंदोलन को तेज करते हुए 15 जुलाई से आंदोलन जिला स्तर पर किया जायेगा,जिसमें जिले के छोटे से छोटे गांव तक बंद का आव्हान किया जायेगा। साथ ही शर्मा ने कहा कि सरकार व प्रशासन इस आंदोलन को कमजोर समझकर ही हिन्दूवादी संगठनों को उग्रआंदोलन करने के लिये मजबूर कर रही हैं।
मंगलवार को धरने पर बैठने वालों में ग्राम बघेरा के रामस्वरूप झंवर,रामसिंह हाड़ा,सत्यनारायण गुर्जर,शंकर सिंह माली,राजू माली,अनील मीणा,रामसिंह मीणा,शंकर लाल कुमावत,रतन सिंह,रामप्रसाद मीणा,दिनेश पंवार,राहुल साहू,देवांश पाराशर,रवि साहू,शुभम पाराशर,श्रीपाल पंवार के साथ केकड़ी के रामनारायण दाधीच,श्यामसुंदर शास्त्री,चरंदमल जैन,हेमराज आचार्य,बजरंगलाल नायक,रामस्वरूप माहेश्वरी,सत्यप्रकाश वैष्णव सहित अन्य शामिल थे।
