भारत विकास परिषद अजमेर शाखा द्वारा सघंन वृक्षारोपण

13अजमेर। भारत विकास परिषद की स्वर्ण जयंति वर्ष के स्थापना दिवस के अवसर पर अजमेर शाखा द्वारा सघंन वृक्षारोपण की शुरूआत की गयी। परिषद के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया इस अवसर पर माखुपूरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 51 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए परिषद के संरक्षक शीतल चन्द जैन ने बताया कि आज के युग में जिस तरह वृक्षो की कटाई करके जंगल समाप्त किये जा रहे है। उसी के परिणाम स्वरूप उत्तराखण्ड जैसी त्रास्दी हमारे देश को भुगतनी पड़ी अतः हमें प्रकृति के साथ खिलवाड नहीं करते हुए अधिक से अधिक वृक्षा लगाकर पर्यावरण को दुषित होने से बचाना चाहिए। लॉ कॉलेज के पूर्व प्राचार्या श्री राधेश्याम अग्रवाल ने सभी विद्यार्थीयों को यह शपथ दिलाई की वह वर्ष पर्यान्त इन वृक्षों का पालन बच्चों की तरह करेगें। इन्हें आवश्यकता अनुसार जल व खाद भी देगें तथा विद्यालय परिवार की सभी शिक्षकों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम सदेव वृक्षारोपण की ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए विद्यालय के सभी विद्यार्थीयों को इस पुनित काम की ओर प्रेरित करेगें। परिषद के प्रवक्ता शदर गोयल ने विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थीयों का इस वृक्षारोपण में किये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री भारतभुषण बंसल, कोषाध्यक्ष श्री सुनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. एम.डी. दाधीच, मोहनलाल शर्मा, प्रकाश शर्मा आदि सभी सदस्य उपस्थित थे।
-शरद गोयल, मो. 9414002132
प्रवक्ता, भारत विकास परिषद, अजमेर

error: Content is protected !!