धूमधाम से संपन्न हुआ देवप्रतिष्ठा महोत्सव

15-07-1315-07-13 - 215-07-13 - 3-पीयूष राठी- केकड़ी। सत् संस्कार सेवा समिति केकड़ी के तत्वावधान में शहर के ढण्ड का रास्ता पर स्थित नवनिर्मित भव्य गीता सत्संग भवन का उद्घाटन एवं देवप्रतिष्ठा माहोत्सव समारोह का सोमवार को धूमधाम से समापन हुआ। दिव्यानुष्ठान संस्थान के वरिष्ठ संरक्षक एवं प्रेरक आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज व अन्य संतों के सानिध्य में पिछले 5 दिनों ने चल रहे महोत्सव का समापन सोमवार को मूर्ति स्थापना व सम्मान समारोह के साथ हुआ।
महोत्सव के दौरान पांच दिनों तक गीता भवन में देव प्रतिष्ठा विधि का आयोजन हुआ तथा गीता भवन में समाजसेवी जगदीश प्रसाद मेवाड़ा द्वारा नवनिर्मित सत्संग हॉल व अन्य समाजसेवियों द्वारा भोजनशाला व अन्य कक्षों का उद्घाटन हुआ और प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक संतसभा का आयोजन किया गया। जिसमें संतों द्वारा प्रवचन दिया गया।
सोमवार को महोत्सव के अंतिम दिन देवालयों में देव प्रतिष्ठा की गई तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक संतों का प्रवचन व सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जोधपुर के संत रामप्रसाद,वृन्दावन के स्वामी श्रिवस्वरूप,भीलवाड़ा के महंत हंसाराम,अलवर के मुक्तानंद,बड़ोदा के स्वामी रामप्रसाद,वृन्दावन के स्वामी सत्यानंद सरस्वती,हरिद्वार के स्वामी धर्मानन्द,गंगोत्री के स्वामी नारायणदास,कादेड़ा के महंत गंगादास व मेहरूकलां के महंत हरिदास का सानिध्य प्राप्त हुआ।
सोमवार को गीता भवन में विभिन्न समाजसेवियों द्वारा बनवाये गये 9 मंदिरों में देवी देवताओं मूर्तियों की स्थापना की गई। इस अवसर पर भक्तजनों के जय जयकार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा नाचते गाते मूर्तियों की स्थापना की। इसके बाद आयोजित सम्मान समारोह में गीता भवन के निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले तथा अन्य सहयोगियों को स्वामी जगदीशपुरी महाराज ने आर्शीवाद देते हुए माल्यापर्ण कर तस्वीर भेंट की। सांय काल भव्य प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्मलाभ उठाया।
मायावती के बयान पर जताया विरोध
सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश शर्मा ने बसपा की राष्ट्ीय अध्यक्ष मायावती द्वारा बजरंग दल,विहिप व संघ को मजहबी राजजनीति में बांटने का कार्य करने वाले करार देने वाले बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि मायावती ने इस बयान के माध्यम से अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया हैं। शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड में कैदारनाथ में हुई त्रासदी में इन संगठनों ने सैना के साथ कंधे से कंधे मिला कर सेवा कार्य किया हैं। शर्मा ने मायावति को मंदबुद्धी करार देते हुए कहा कि क्या वे इस बात का जवाब दे सकती हैं कि उनके कार्यकाल में उन्होने अपनी व अपने चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियां लगवाने के सिवाय कोई कार्य किया हैं?
साथ ही शर्मा ने कहा कि हिन्दूवादी संगठन हिन्दू धर्म की रक्षा,हिन्दू संस्कृति की रक्षा,धर्मान्तरण पर प्रतिबंध,गौ हत्या पर प्रतिबंध,मठ मंदिर की रक्षा,साधू संतों की रक्षा,समाज सेवा के कार्य करते रहेगें।
इस अवसर पर बैठक में विहिप के विभाग मंत्री रामस्वरूप माहेश्वरी,जिला उपाध्यक्ष हीराचन्द खूंटेटा,प्रखण्ड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी,शंकर सिंह गौड़,रामअवतार चौधरी,कैलाश माली,हेमराज माली,पप्पू प्रजापत,बजरंग लाल नायक सहित विहिप व बजरंग दल के कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
23वें दिन भी जारी रहा धरना
हिन्दू रक्षा समिति केकड़ी के तत्वावधान में हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में चल रहा धरना 23वें दिन भी जारी रहा। 23वें दिन ग्राम धूंधरी के ग्रामीणों द्वारा धरना दिया गया। इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए विहिप के प्रखण्ड उपाध्यक्ष चन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी द्वारा हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं पर लगाये गये मुकदमें निंदनीय हैं जिन्हे तुरंत वापस लेने चाहिए अन्यथा हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव,ढाणी-ढाणी तक वन्द का आयोजन करेगें।
सोमवार को चन्द्र सिंह राठौड़,लेखराज कुमावत,भागचन्द कुमावत,राजेन्द्र कहार,प्रेमचन्द प्रजापत,पिण्टू रेगर,ओप्रकाश कुमावत,हरीश कुमावत,आशाराम गुर्जर,गोविन्द सैन,सांवरलाल कहार,अर्पित जैन,सीताराम कुमावत,राजकुमार शर्मा,पराक्रम सिंह राठौड़ सहित बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,हेमराज आचार्य,विहिप नगर अध्यक्ष चांदमल जैन,मंत्री रामस्वरूप माहेश्वरी,बजरंग लाल नायक,हीराचन्द खूंटेटा,कैलाश माली,शंकर टेलर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। हिन्दू रक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री लाल माली ने बताया कि मंगलवार को कुमावत समाज द्वारा धरना दिया जायेगा।

error: Content is protected !!