-पीयूष राठी– केकड़ी। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति केकड़ी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलैक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़ व उपखण्ड अधिकारी हीरा लाल मीणा को दिया। कार्यकर्ता पंचायत समिति परिसर से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय तक सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गये ज्ञापन में लिखा गया हैं कि सरकार द्वारा वर्तमान में जारी किये गये वेतन संसोधन आदेशों में मंत्रालयिक कर्मचारियों को उपेक्षित रखा गया हैं जिससे मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त हैं जिसके चलते पूरे राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रह कर आंदोलनरत हैं। कर्मचारियों की मांग हैं कि उनकी ग्रेड पे 2400, 2800, 3600 के स्थान पर 3600,4200 व 4800 की जावे तथा अन्य मांगों पर भी गौर फरमाया जावे।
इनका कहना हैं:-
राजस्थान में मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग को हमेशा उपेक्षित रखा गया हैं और वर्तमान में भी सरकार द्वारा ग्रेड पे संसोधन आदेशों में भी उपेक्षित रखकर उनको सम्मान नहीं दिया गया हैं जिसके विरोध में पूरे राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मुद्दे पर वार्ता कर हल निकाले और मांगे पूरी करे।
–शंभू सिंह राठौड़, अध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, केकड़ी
सन्न 1998 से मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर सरकार से संघर्ष कर रहे हैं मगर सरकार ने अब तक मांगे नहीं मानी हैं और एकतरफा फेसले लिये जा रहे हैं जिसका संघ विरोध करता हैं। यदि सरकार ने हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो उसे इसके परिणाम भुगतने पड़ेगें।
-राजाराम पारीक, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, केकड़ी
पुलिस उप अधीक्षक हरिमोहन शर्मा ने संभाला कार्यभार
केकड़ी पुलिस उपाअधीक्षक पद पर नवनियुक्त हरिमोहन शर्मा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया हैं। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे व अपराधों पर लगाम लग सके इसके लिये वे हर संभव प्रयास करेगें। साथ ही शर्मा ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही अपराधों पर रोकथाम में मदद मिलती हैं इसके लिये आमजन को सचेत रहना चाहिए और अपने आस-पास हो रहे किसी भी अनैतिक कार्यों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गौरतलब हैं कि गत दिनों हुए तबादलों में हरिमोहन शर्मा को यहां नियुक्त किया गया था।