अजमेर। षिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने सर्किट हाऊस में अजमेर जिले के शिक्षा अधिकारियो की एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें मिड-डे-मील के संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गई खबरों को गम्भीरता से लेते हुये अधिकारियों को इसकी समुचित व्यवस्था के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये साथ ही विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिये। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा विभाग की छात्रोपयोगी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम, अजमेर, माध्यमिक द्वितीय अजमेर, प्रारम्भिक शिक्षा के अधिकारी, परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान एवं परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नसीम अख्तर इंसाफ द्वारा बुधवार को ही विधानसभा क्षेत्र पुष्कर की ग्राम पंचायत रसूलपुरा में सड़क कार्य का शुभारम्भ किया इस मौके पर रसूलपुरा गांव में ही तेजाजी स्थान के पास सामुदायिक भवन का उद्घाटन, उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास सामुदायिक भवन का उद्घाटन, रसूलपुरा गांव से रेलवे फाटक तक सी0सी0 रोड़ का लोकार्पण किया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा बीपीएल परिवारो को बांटी जा रही सी0एफ0एल0 वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। रसूलपुरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय के माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नति पर विद्यालय उद्घाटन किया। इस मौके पर श्रीनगर प्रधान श्री रामनाराण गुर्जर, हाजी इंसाफ अली उपाध्यक्ष अजमेर जिला देहात कांग्रेस, रसूलपुरा सरपंच श्रीमती गफूरन देवी, ओमप्रकाश भडाणा जिला परिषद सदस्य, सलीम भाई, युनूस खान, इमरान खान, रफीक खान, उगमसिंह रावत, ईस्माईल जी ऊंटडा, इकबाल भाई गगवाना, अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता, ग्रामवासी व संबंधित विभागो के अधिकारी मौजूद थे।
शाम को वार्ड न0 20 पुष्कर में जवाहर लाल नेहरू अरबन मिशन योजनान्तर्गत सामुदायिक भवन का उदघाटन गया। इस अवसर पर नगरपालिका पुष्कर की चेयरमैन श्रीमती मंजू कुर्डिया, श्री दामोदर जी शर्मा पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, श्री डी0के0 शर्मा पार्षद, संजय जोशी पार्षद, भगती देवी पार्षद, टीकम शर्मा, राजेन्द्र महावर, राधेश्याम नागौरा सहित समस्त पार्षगण, बाबूलाल दग्दी एवं काफी संख्या में कांग्रेसीकर्ता मौजूद रहे।
