अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सर्किट हाउस में खटीक समाज की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, राज्यसभा सांसद प्रभा ठाकुर, अखिल भारतीय खटीक महासभा (सकल चौरासी) के श्री छीतरमल टेपण व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने महात्मागांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर छपवाये गये पोस्टर का भी विमोचन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, उमेश शर्मा, शक्ति प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।