अजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने विशेषाधिकारी श्री गौरव बजाड़ के निवास पर जाकर उनके पिता को श्रद्घांजलि दी। मुख्यमंत्री ने बजाड़ की माता श्रीमती ऊषा बजाड़ एवं भाई श्री सौरभ बजाड़ से भी शोक जताया। बजाड़ के पिता श्री हीरालाल बजाड़ का पिछले दिनों निधन हो गया था।
