स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर बैठक आयोजित

02-08-1302-08-13 - 2-पीयूष राठी- केकड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले उपखण्ड स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में नगर पालिका सभाभवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वयतंत्रा दिवस पर मुख्य समारोह नगरपालिका परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समारोह को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा समारोह में सभी व्यवस्थाओं के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया। साथ ही समारोह में अतिथियों व अन्य जनप्रतिनिधियों की सीटों पर कोई ना बैठ सके इसके लिये भी व्यवस्था किये जाने पर मंथन किया गया। गौरतलब हैं कि हर स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह में जनप्रतिनिधियों की कुर्सियों पर अन्य लोग आकर बैठ जाते हैं जिससे जनप्रतिनिधियों को खड़ा रहने या पीछे जाकर बैठने पर मजबूर होना पड़ता हैं। इसके चलते ही शुक्रवार को आयोजित बैठक में नगरपालिका पार्षदों ने यह मुद्दा उठाया जिसके बाद पुख्ता इंतजामात किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगरपालिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी,पुलिस उपाधीक्षक हरिमोहन शर्मा, अध्यक्ष रतन लाल नायक,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी शैर सिंह सहित समस्त पार्षदगण,अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
सफाईकर्मियों की भर्ती की मांग
अखिल भारतीय वाल्मीखी समाज परिषद के केकड़ी शहर अध्यक्ष राज किशोर तेजस्वी ने उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा को शुक्रवार को हुई जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन देेकर नगरपालिका केकड़ी में स्थगित की गई सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पुन: शुरू करने की मांग की हैं।
ज्ञापन में बताया गया हैं कि केकड़ी नगर पालिका द्वारा स्थगित की गई सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया अब तक भी पुन: शुरू नहीं की गई हैं जिससे वाल्मीखी समाज के साथ न्याय नहीं हो रहा हैं। साथ ही ज्ञापन में लिखा गया हैं कि पूर्व में भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था परन्तु प्रशासन द्वारा लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी किसी प्रकार की ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई हैं। राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी नगर निकायों में भर्ती की जानी हैं जिसमें स्थानीय नागरिकों तथा परंपरागत रूप से इस कार्य से जुड़े समाज को सम्मिलित किया जाना हैं। ज्ञापन के अंत में जल्द ही सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाकर वाल्मिखी समाज को राहत दिलवाने की मांग की गई हैं।
नकारात्मक सोच से घटता है जीवन
मनुष्य सोचता हैं कि आज उसके पास देने को कुछ होता तो वह भी कुछ दान-पुण्य कर लेता लेकिन जब उसके पास देने की सामथ्र्यता हो जाती हैं तो वह देता नहीं हैं। मनुष्य को सदैव देने की भावना रखनी चाहिए नकारात्मक सोच कभी नहीं रखनी चाहिए। नकारात्मक सोच मनुष्य के जीवन को घटाते चली जाती हैं। ये उद्गार आचार्य वैराग्य नंदी महाराज ने सापण्दा रोड़ पर स्थित नेमीनाथ मंदिर में प्रवचन के दौरान व्यक्त किये।
प्रवचन के दौरान आचार्य ने यह भी कहा कि यदि कोई सच्चा गुरू मिल जाये तो उसकी बात को कभी टालना नहीं चाहिए यदि गुरू की बात को ही नहीं समझ सके तो किसी की भी बात को नहीं समझ सकते। साथ ही आचार्य ने कहा कि आंखों के माध्यम से शरीर की सबसे अधिक उर्जा खर्च होती हैं यदि दृष्टि को सही दिशा में नहीं लगाया गया तो राग द्वेष के वशीकृत होकर द्वदिय विषय की तरफ चले जाते हैं।

error: Content is protected !!