अजमेर! देष के 67वें स्वतन्त्रता दिवस पर संस्कृति द् स्कूल में मुख्य अतिथि श्री एम.एस. शेखावत (डी.आई.जी.), सी.आर.पी.एफ., जी.सी.-2, अजमेर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम झण्डारोहरण के साथ प्रारम्भ हुआ तत्पष्चात् मुख्य अतिथि ने चारों सदनों की मार्च पास्ट का निरीक्षण किया । सधे कदम व सुन्दर संयोजन के साथ चारों सदनों ने बहुत ही प्रभावी परेड़ की । जिसमें सिग्नस हाउस ने प्रथम, हरक्यूलस ने द्वितीय, पैगेसिस व ऑरायन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दीप्ति खण्डेलवाल ने हिंदी कविता तथा स्नेहल माथुर ने अंग्रेजी भाषण के द्वारा देष की उपलब्धियों का गुणगान किया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देषभक्ति तरानों पर पीटी तथा देषभक्ति नृत्य था जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न मुद्राओं से पन्द्रह अगस्त को द्वे सजीव कर दिया । तिरंगे के रंग में रंगे विद्यार्थियों ने वातावरण को देषभक्ति से सरावोर कर दिया । नन्हें-नन्हें छात्र-छात्राओं के द्वारा गाए गए समूह गीत ‘अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं’ को सभी ने सराहा । मुख्य अतिथि ने भारतीय होने का कर्तव्य व दायित्व याद दिलाते हुए देष की सुख समृद्धि एवम् विकास की शुभकामना दी। प्राचार्य श्री अमरेन्द्र मिश्रा ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अमरेन्द्र मिश्रा,
प्राचार्य
