पीयूष राठी, केकड़ी, आगामी 24 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। छात्र नेता अपने-अपने स्तर पर अपना व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं और छात्र-छात्राओं से संपर्क साधकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। चुनावों को लेकर ही सोमवार को राजकीय महाविद्यालय में नामांकन प्रकिया संपन्न हुई। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये महाविद्यालय के 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें छात्र संगठन एनएसयुआई से राजेश मेघवंशी,एबीवीपी से चेतन डसाणिया व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेन्द्र भीचर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिये प्रकाश कुमार मीणा तथा रमेश चन्द्र चौधरी ने नामांकन भरा हैं। महासचिव पद के लिये अक्षय कुमार व आशीष कुमार नागर ने व सयुक्त सचिव पद के लिये शिप्रा चौधरी व योगिता शारदा ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी नामांकनों पत्रों की जांच की गई जिसमें सभी नामांकन पत्र सही पाये गये।
सोमवार को प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रकिया जारी रही। इसी दौरान ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने महाविद्यालय पहुंचे। इससे पूर्व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अजमेर रोड़ पर स्थित कार्यालय पर छात्र सभा का आयोजन किया। सभा को भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद बंबोरिया,दुर्गालाल लोहार,बजरंग दल जिला संयोजक राकेश शर्मा,पूर्व पार्षद कन्हैया लाल जेतवाल,छात्र नेता प्रिंयक दाधीच ने संबोधित करते हुए पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर अतुल चोटिया,शिवराज जेतवाल,वैभव जैन,जयपाल चौधरी,धन्ना लाल मीणा,सुरेन्द्र चौधरी,महावीर चौधरी,प्रभू लाल सैनी सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
गौरतलब हैं कि पिछले चुनावों में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को हरा कर निर्दलीय प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया था। इस वर्ष देखने वाली बात होगी कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में अध्यक्ष पद पर कौन अपना कब्जा जमा पाता हैं। वहीं इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं जिसके चलते छात्र संघ चुनावों को अहम माना जा रहा हैं।
सद्भावना दिवस पखवाड़ा आज से
नेहरू युवा केन्द्र अजमेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकारके संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सद्भावना दिवस पखवाड़ा का आयोजन आज 20 अगस्त से 3 सितंबर तक किया जायेगा। इस आयोजन में केकड़ी,अराई,भिनाय ब्लॉक के सक्रिय युवा मण्डलों के 100 कार्यकर्तागण भाग लेगे। कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभाभवन में होगा। इस कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक धर्मपाल चौधरी,केन्द्र के लेखाकार शंकर सिंह रावत,बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दशरथ सिंह कान्दलोत व शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी भी शिरकत करेगें।