-पीयूष राठी- केकड़ी। भारत देश को आजाद हुए आज 66 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं बावजूद इसके आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में छुआछूत व उंच नीच की कुरितियों का बोलबाला हैं,ऐसा ही एक मामला केकड़ी क्षेत्र के ग्राम भराई में दलित समाज के विद्यार्थियों के साथ दुष्यव्यवहार करने का सामने आया हैं। मामले को लेकर शुक्रवार को दलित समाज के कई विद्यार्थियों व उनके परिजनों ने केकड़ी पुलिस उपअधीक्षक हरिमोहन शर्मा से मिल कर उन्हे एक ज्ञापन सोंपा हैं और दुष्यव्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि ग्राम भराई में स्थित राजकीय विद्यालय में अध्यनरत दलित समाज के विद्यार्थियों के साथ उसी स्कूल में अध्यनरत गांव के ही विक्रम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा आये दिन मारपीट की जाती हैं,छुआछूत की जाती हैं तथा अपने बराबर में नहीं बैठने दिया जाता। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से भी की मगर विक्रम सिंह के पारिवारिक संबंध थानेदार से होने के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद आज विद्यार्थी व उनके परिजन केकड़ी पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शर्मा के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगाई हैं।
छात्रसंघ चुनाव आज, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्र संघ चुनाव आज आयाजित होगें। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना के पश्यात आज की चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी। छात्रसंघ चुनावों को लेकर विछले कई दिनों से सरगर्मीयां तेज हो गई थी शुक्रवार को भी देर शाम तक सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हे अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते देखा गया। सभी प्रत्याशी अपना पूरा दम खम चुनाव प्रचार में लगा कर अपनी जीत को सुनिश्चित करने में लगे हैं। सभी प्रत्याशियों के बैनरों व पोस्टरों से भी शहर की दिवारें अटी पड़ी हैं जिससे पूरे शहर में छात्रसंघ चुनाव अच्छा खासा माहौल देखने को मिल रहा हैं।
गौरतलब हैं कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिये तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया हैं। इनमें एनएसयुआई से राजेश बलाई,एबीवीपी से चेतक डसाणिया व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेन्द्र भीचर ने अध्यक्ष पद के लिये अपनी ताल ठोकी हैं। तीनों ही प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद भी चुनाव मैदान में डटे रहने से अब अध्यक्ष पद के लिये त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इस त्रिकोणीय मुकाबले में कौन अपने सिर अध्यक्ष पद का ताज सजा पाता हैं यह तो आज चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पायेगा मगर हां यह जरूर हैं कि तीनों ही प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होगी और सूत्रों की मानें तो जीत व हार में वोटों का अन्तर भी काफी कम होगा।
इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन ने भी पूरे इंतजामात कर लिये हैं। सुरक्षा के लिहाज से महाविद्यालय में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया जायेगा।
लायन्स क्लब ने मनाया तीज महोत्सव
लॉयन्स क्लब केकड़ी द्वारा शुक्रवार को यहां तीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। लॉयन्स क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी ने बताया कि पत्रकार सुरेन्द्र जोशी के मुख्यातिथ्य एवं स्थानीय व्यवसायी शैलेन्द्र मेडतवाल के विशिष्ठातिथ्य में आयोजित इस महोत्सव के दौरान आयोजित लहरिया प्रतियोगिता में रेखा शर्मा को सावन च्ीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मोना टेलर द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार लड्डू सजाओ प्रतियोगिता में निभा विजय प्रथम, निशा गर्ग द्वितीय व सीमा व्यास तृतीय स्थान पर रही। वहीं लड्डू का स्वाद मंजू गर्ग व रजनी मेडतवाल का श्रेष्ठ रहा, जिन्हें क्रमशरू प्रथम व द्वितीय स्थान दिया गया। मेहन्दी सजाओ प्रतियोगिता में रिंकू विजय प्रथम, रेखा शर्मा द्वितीय व सरिता सोनी तीसरे स्थान पर रही। इनके अलावा हासपरिहास से परिपूर्ण कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इनमें आ बैल मुझे मार में निभा विजय ने प्रथम, वंदना विजय ने द्वितीय, कैप गेम में आशा विजय ने प्रथम व निभा विजय ने द्वितीय तथा हाऊजी गेम में प्रिया व्यास ने प्रथम व सरिता सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महोत्सव के अन्त में सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। इस मौके पर लॉयन्स सचिव कैलाश गर्ग, मेम्बरशीप चेयरपर्सन पुरूषोत्तम गर्ग व क्लब के जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश फतेहपुरिया भी मौजूद थे।
