अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 23.08.13 गुरूवार को 31वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री मुकेष मीणा व श्री राजू सिंह बैठे । महासंघ के सदस्य श्री मुकेष मीणा ने कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ पर तानाषाही करने का आरोप लगाया, उन्होने कहा कि एक माह से दलित कर्मचारी रिव्यू डी.पी.सी. की मांग को लेकर आन्दोलन पर है परन्तु कुलपति के तानाषाही रवैया एवं दलित विरोधी होने के कारण रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जा रहे है। उन्होने कहा यदि विष्वविद्यालय प्रषासन की मंषा सच्ची होती तो आज तक रिव्यू डी.पी.सी. के कई बार आदेष जारी किये जा चुके होते ।
महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामजीलाल डाबरिया ने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा जिन पांच कर्मचारियों श्री.आई.पी.दाधिच, श्री आर.पी.सिह, श्री हरिराम शर्मा, श्री ओ.पी.शर्मा, एवं श्री ओ.पी. मण्डावरिया को नियम बिना डी.पी.सी. आयोजित कर पदोन्नत किया गया, उन्होने पूर्व कुलपति एवं कुलसचिव पर दलाली खाकर उक्त कर्मचारियों को पदोन्नत किये जाने का आरोप लगाया, उन्हांेने कहा कि सही काम करने मे विष्वविद्यालय का रवैया नकारात्मक है जो कि बर्दाष्त नही कियेा जावे । उन्होने कुलपति को ललकारते हुये कहा कि या तो रिव्यू डी.पी.सी के आदेष समय रहते जारी कर दिये जावे अन्याथा गंम्भीर परिणाम भुगताने के लिये प्रषासन तैयार रहे ।
अध्यक्ष भूप सिह मीणा ने कहा जब तक प्रबन्ध मण्डल की बैठक 2010 के निर्णयानुसार रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा । कल धरने पर श्री बुन्देखां एवं श्री रतन लाल शर्मा बैठेगे ।
