आधार रैली निकाल कर बच्चों ने आम जन को संदेश दिया

PROAJM 2अजमेर। अजमेर जिले में चल रहे आधार अभियान के तहत आज स्कूली छात्र-छात्राओं ने अजमेर में रैली निकाल कर आम जन को आधार कार्ड की महत्वता के संबंध में संदेश दिया।
पटेल मैदान से आज प्रात: निकाली गई इस रैली में विभिन्न स्कूलों के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला रसद अधिकारी एवं आधार अभियान की प्रभारी श्रीमती सुनीता डागा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पटेल मैदान से मेडीकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, बजरंगगढ, फव्वारा चौराहा, आगरा गेट, नगर निगम के सामने, गांधी भवन चौराहे से कचहरी रोड़ से इंडिया मोटर तिराहे से सूचना केन्द्र चौराहे होते हुए वापस पटेल मैदान पहुंची।
रैली में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के हाथ में आधार कार्ड की महत्वता और उसे बनवाने के लाभ की तख्तियां थी। पटेल मैदान पर जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुशीला सुखवाल, एसीपी आशुतोष गौतम सहित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!