नसीम ने किया नव क्रमोन्नत स्कूल का उद्धाटन

aa 1a 2अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने नवक्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विधालय चौरासियावास, वार्ड न0 55 अजमेर का उद्धाटन किया। इस मौके पर सिकन्दर खान चीता ने माननीय मंत्री महोदया को ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर माननीय मंत्री महोदया के साथ क्षेत्रीय पार्षद मुबारक खान चीता, देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली, बीरम चीता, समाज सेवी मीरू खान चीता, अलादीन चीता, पोली खान चीता, जलदार पठान, अंजुम चीता, असलम चीता, अजीम चीता, कूका चीता, दुर्गा चीता, इकबाल खान, मुन्ना चीता अध्यक्ष स्कूल विकास समिति, मिश्री खान मौजूद थें मौक पर आंगुतओं का स्वागत कांगेस अल्पसंख्यक विभाग के सचिव सिकन्दर खान चीता ने किया।
इंस्पायर अवार्ड के समापन मंे शिरकत की
शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने राजकीय राजेन्द्र उच्च माध्यमिक विधालय, अजमेर में जिला स्तर के दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड के समापन मंे शिरकत की। कार्यक्रम में 198 स्कूलो के विधार्थियों ने भाग लिया। जिसमें माननीय मंत्री महोदया द्वारा प्रथम आने वाले विधार्थी को 10 हजार, द्वितीय को 5 हजार तथा तृतीय आने वाले को 3000 एवं दो विधार्थीयों को 1-1 हजार के संतावना पुरस्कार के रूप में चैक वितरित किये। एवं विधार्थीयो के द्वारा बने हुए मॉडल का मंत्री महोदया द्वारा अवलोकन किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीगण मौजूद थें।

error: Content is protected !!