पर्यवेक्षक ने लिया चुनाव तैयारियों का जायजा

भारत निर्वाचन आयोग के अवरसचिव कुमार राजीव आए अजमेर
पुलिस व प्रशासन के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ली जानकारी
मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश
PRO 13.9.13 (1)PRO 13.9.13 (2)अजमेर। भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव एवं पर्यवेक्षक श्री कुमार राजीव ने शुक्रवार को अजमेर संभाग की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने राजस्थान पुलिस के संभाग स्तरीय एवं नागौर व टोंक जिलों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया।
श्री राजीव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागारों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कहा कि निष्पक्ष एवं संवेदनशील होकर चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है। मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेड़.बी. मिर्जा ने अजमेर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। प्रशिक्षण के दौरान स्लाइड के माध्यम से अधिकारियों को चुनाव से संबंधित जानकारी दी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री भरत शर्मा एवं राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री भगवत सिंह ने अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता की पालना, चुनाव व्यय पर निगरानी, चुनाव के दौरान आपराधिक वारदातों पर सख्ती से नियंत्रण एवं सतत निगरानी व गश्त आदि को लेकर जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी जवानों व अधिकारियों को डाक मतपत्र से मतदान करना होगा। अधिकारियों को डाक मतपत्र का किस तरह से उपयोग करना है, कब उपयोग करना है आदि जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना में पुलिस की बड़ी भूमिका है। इसके लिए निरन्तर प्रत्यनशील रहना है ताकि मतदाता भयमुक्त, निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें।
इस बार पूरी पुलिस फोर्स आचार संहिता लागू होने के साथ चुनाव ड्यूटी पर मानी जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद वाहनों की तलाशी में यदि 50 हजार रूपए से ज्यादा की नकदी या 10 हजार रूपए से ज्यादा के गिफ्ट पाए जाते हैं तो संबंधित से पूछताछ की जाए। अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता है तो उसके विरूद्घ कार्यवाही की जाए। इस बार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के चुनाव पर खर्च एवं अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्कवाड, वीडियो विजिलेंस की व्यवसथा की जाए। पुलिस संवेदनशील एवं समस्याग्रस्त क्षेत्रों में लोगों में मतदान के लिए आत्म विश्वास बढ़ाऐ। मतदान के दिन कोई भी पार्टी या उम्मीदवार मतदाताओं को प्रलोभन, भय या किसी और अवैध तरीके से प्रभावित ना कर सके। इसके लिए जिले में मोबाइल एवं स्टेटिक फ्लाईंग स्क्वाड कार्यरत रहेंगे।

नागौर व टोंक जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण
अजमेर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत आज नागौर व टोंक जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आयोजित प्रशिक्षण में संभागीय प्रशिक्षण प्रभारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्री भरत शर्मा, राजस्व मंडल के उप निबंधक श्री भगवत सिंह, श्री अम्बिका दत्त एवं प्रदीप मेहरोत्रा ने प्रशिक्षण दिया। दोनों जिले से आए मास्टर ट्रेनर्स को अजमेर में प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारी की भूमिका, मतदान में लगे कार्मिकों की जिम्मेदारी, वीडियोग्राफी इंचार्ज की भूमिका, मतगणना दलों की भूमिका तथा सेक्टर व एरिया मजिस्ट्रेट की भूमिका की जानकारी दी गई।

error: Content is protected !!