राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्रों का लोकार्पण बीना काक करेंगी

paryatan mantri beena kaak 02अजमेर। जिला की प्रभारी मंत्री श्री बीना काक कल रविवार, 15 सितम्बर को कलेक्ट्रेट व जिला परिषद में बने राजीव गांधी भारत निर्माण केन्द्रों का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद वे जवाहर रंगमंच पर जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
इन कार्यक्रमों में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, संसदीय सचिव श्री ब्रह्मदेव कुमावत, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रभा ठाकुर, जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा सहित सभी विधायक भी भाग लेंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर जिला परिषद स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र, इसके बाद कलेक्ट्रेट स्थित सेवा केन्द्र का लोकार्पण करेंगी। श्रीमती काक कलेक्ट्रेट से ही पशुपालन विभाग की मोबाईल चिकित्सा यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इसके बाद जवाहर रंगमंच पर जनसभा आयोजित की जाएगी।

यह मिलेंगी सुविधा
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दूर दराज के गांव से जिला कलेक्ट्रेट एवं जिला परिषद में आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए इन सेवा केन्द्रों की स्थापना के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्ट्रेट एवं जिला परिषद परिसर में इन सेवा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। अजमेर में कलेक्ट्रेट स्थित सेवा केन्द्र की स्थापना पर 56 लाख 51 हजार रूपए का व्यय हुए हैं। सेवा केन्द्र में सांसद कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ई सुगम सुविधा, एकल खिड़की शिकायत कक्ष, सुलभ सुविधा तथा लिफ्ट आदि की सुविधा प्रदान की गई है। यहां डिजिटल डिस्पले, सौर ऊर्जा आधारित सिस्टम, ऑडिया विजुअल सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। इसी तरह जिला परिषद स्थित सेवा केन्द्र के निर्माण पर 60 लाख 25 हजार रूपए का व्यय हुए हैं। यहां बैठक हॉल, प्रतीक्षा कक्ष की भी सुविधा रहेगी। सेवा केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को पेयजल, जलपान एवं प्रतीक्षा आदि के लिए सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा। इन केन्द्रों पर अत्याधुनिक संचार सुविधा एवं विभिन्न सेवाओं की भी व्यवस्था रहेंगी।

error: Content is protected !!