मदनगंज-किशनगढ़। श्री वीर तेजा क्लब के तत्वावधान में तेजा चौक में शनिवार को वीर तेजाजी के मेले में प्रात: काल से ही दर्शनार्थियों का पूजन अर्चन करने हेतु आना शुरू हो गया पर सांयकाल दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज व रामदेव जी के चूरमा, नारियल आदि चढ़ाकर अपनी मन्नते मांगी। इस अवसर पर मेले में हवाई झूले, चकरी झूले, डोलर हिंडे आदि मनोरंजन के साधन आकर्षण का केंद्र रहे। मेले में चाट, पकौड़ी, खिलोने, आईसक्रीम आदि की दुकानों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। तेजाजी महाराज के दर्शन करने हेतु भक्तों ने सुबह से लाईन लगा रखी थी जो रात तक लगी रही। प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी व्यवस्था संभाल रखी थी और चारों तरफ सख्त पहरा लगा रखा था। तेजाजी मेले में भीड़ होने के कारण यातायात को सिंधी कॉलोनी, भाट मोहल्ला होते हुए अपने वाहन निकालने पड़े। वहीं तेजाजी मेले पर तेजाजी महाराज एवं रामदेव जी के मंदिर में विशेष साज सज्जा की गई और मेला स्थल को पूरी तरह सजाया गया। छुटपुट अप्रिय घटना के अलावा मेले में पूरी तरह व्यवस्था संभाल रखी थी। मेले का विधिवत शुभारम्भ विधायक नाथूराम सिनोदिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर शंभू शर्मा, सुरेश यादव, चिरंजी महाराज, नोरतमल फोजी, कमल राठी, धन्नालाल यादव, कैलाश यादव, संजय आदि ने आगन्तुकों का स्वागत किया।
सुरसुरा में मनाया गया तेजाजी मेला-तेजाजी महाराज की भूमि सुरसुरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तेजाजी का मेला धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं की तेजाजी में गहरी आस्था होने के कारण उनके स्थान पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने तेजाजी महाराज के मंदिर पर झंडा चढ़ाकर मेले की श्ुारूआत की और श्रद्धालुओं ने उनके चूरमा, नारियल आदि का भोग लगाया। इस अवसर पर सैंकडो श्रद्धालुओं की भीड़ सुरसुृरा धाम में उमड़ पड़ी।
-राजकुमार शर्मा
