अजमेर। जिले की प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री श्रीमती बीना काक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने पिछले पांच सालों में अभूतपूर्व विकास किया है। विधायकों ने जो मांगा, सरकार ने दिया। अब विकास की यह गति थमनी नहीं चाहिए। अजमेर में हवाई अड्डा और केन्द्रीय विश्वविद्यालय मील के पत्थर साबित होंगे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक ने रविवार को अजमेर कलेक्ट्रेट एवं जिला परिषद में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों का लोकार्पण किया। जवाहर रंगमंच पर आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती काक ने कहा कि राजस्थान में पिछले पांच सालों में बेहतरीन काम हुआ है। हर जिले में हजारों करोड़ों रूपये के विकास कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील एवं पारदर्शी शासन दिया है। गहलोत ने मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, मुफ्त दवा एवं जांच, विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप एवं अन्य योजनाओं के साथ ही पशुओं के लिए भी निशुल्क दवा योजना लागू की।
उन्होंने कहा कि अजमेर में मुख्यमंत्री श्री गहलोत एवं केन्द्रीय कार्पोरेट राज्य मंत्री श्री सचिन पालयट के प्रयासों से हवाई अड्डे का दशकों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। केकड़ी क्षेत्र में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ रघु शर्मा ने अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर विकास प्राधिकरण सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य हुए हैं। मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से गरीब व दलितों का जीवन स्तर सुधरा है।
राज्य सभा सांसद डॉ.प्रभा ठाकुर ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी फैसलों से जनता को राहत मिली है। राज्य सरकार की पेंशन योजना, निशुल्क दवा, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं में गरीब व वंचित वर्ग को संबल मिला है। मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में संवेदनशील शासन हो रहा है।
जिला परिषद एवं कलक्ट्रेट स्थित लोकार्पण समारोह व जनसभा में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.राजकुमार जयपाल, श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर, पीसांगन प्रधान श्रीमती कमलेश कंवर पोखरणा, श्री महेन्द्र सिंह रलावता, जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर.मीना आदि उपस्थित थे।
सेवा केन्द्रों की प्रशंसा
प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलक्ट्रेट एवं जिला परिषद में बने सेवा केन्द्रों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों का निर्माण बहुत शानदार तरीके से हुआ है। इन केन्द्रों से दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्ट्रेट एवं जिला परिषद परिसर में इन सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है। अजमेर में कलेक्ट्रेट स्थित सेवा केन्द्र की स्थापना पर 56 लाख 51 हजार रूपए का व्यय हुए हैं। सेवा केन्द्र में सांसद कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, ई सुगम सुविधा, एकल खिड़की शिकायत कक्ष, सुलभ सुविधा तथा लिफ्ट आदि की सुविधा प्रदान की गई है। यहां डिजिटल डिस्पले, सौर ऊर्जा आधारित सिस्टम, ऑडिया विजुअल सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। इसी तरह जिला परिषद स्थित सेवा केन्द्र के निर्माण पर 60 लाख 25 हजार रूपए का व्यय हुए हैं। यहां बैठक हॉल, प्रतीक्षा कक्ष की भी सुविधा रहेगी। सेवा केन्द्रों के बनने से ग्रामीणों को पेयजल, जलपान एवं प्रतीक्षा आदि के लिए सुविधाजनक स्थान उपलब्ध होगा। इन केन्द्रों पर अत्याधुनिक संचार सुविधा एवं विभिन्न सेवाओं की भी व्यवस्था रहेंगी।
छह महिला पत्रकारों को लैपटॉप
श्रीमती काक ने जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में छह अधिस्वीकृत महिला पत्रकार मधुलिका सिंह, डॉ.रशिका महर्षि, राजकुमारी गुप्ता, नीतू जैन, नीरू गुप्ता एवं जया वंजारानी को लैपटॉप प्रदान किए।
सर्किट हाउस का जीर्णोद्घार
श्रीमती काक ने सर्किट हाउस का जीर्णोद्घार कराने की भी घोषणा की। इसके लिए एक करोड़ 35 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। सर्किट हाउस में लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है।
मोबाईल चिकित्सा यूनिट को दिखाई हरी झण्डी
जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक ने रविवार को पशुपालन विभाग के तहसील स्तरीय मोबाईल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार राज्य सरकार ने तहसील स्तर पर पशु चिकित्सा के लिए मोबाईल यूनिट उपलब्ध कराई है। इन मोबाईल ईकाईयों से जिले की उन ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा जहां फिलहाल पशु चिकित्सा के लिए किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि मोबाईल ईकाईयां ऐसे क्षेत्रों में काम करेंगी जहां किसी तरह की पशु चिकित्सा उपलब्ध नहीं है। मोबाईल यूनिट सप्ताह में पांच दिन किसी न किसी ग्राम पंचायत पर उपलब्ध रहेगी। इसमें पशुपालकों को पशुओं के लिए उपलब्ध नि:शुल्क दवाएं भी दी जाएगी।
अजमेर जिला विकास दर्शन पुस्तिका का विमोचन
प्रभारी मंत्री श्रीमती बीना काक ने रविवार को जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर जिला विकास दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। यह पुस्तिका सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कराई गई है। पुस्तिका में पिछले साढ़े चार साल में जिले में राज्य सरकार की 202 योजनाओं के माध्यम से हुई प्रगति जानकारी दी गई है।