बालाजी मेले पर विभिन्न कार्यक्रम आज से

1मदनगंज किशनगढ। बालाजी मेले के दिन दोपहर 4 बजे लहरीया रस्म मन्दिर प्रागण में ही आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि किशनगढ विधायक नाथूराम सिनोदिया, उपखण्ड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, पुलिस उपअधीक्षक नरेश चीता, परिषद सभापति गुणमाला पाटनी, पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी, जगजीत सिंह, सुरेश टांक होगें।
आपणों रगीलों राजस्थान – बालाजी मेले के दिन सायंकाल 9 बजे रविन्द्र रंगमंच स्थित मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम रगीलों राजस्थान का आयोजन किया जायेगा जिसमें एलबम स्टार संगीता माहेश्वरी बीकानेर एवं गुरूमीत कौर रिर्कोडिंग डांस गं्रुप अलवर के साथ ही मशहुर सिंगर गीता शर्मा, निकिता एवं मनीष तिवारी हास्य भी अपनी प्रस्तुती देगें।
विशाल भजन संध्या– बालाजी मेले पर विशाल भजन सध्ंया का आयोजन 19 सितम्बर को रखा गया है जिसमें मईनुददीन मनचला एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुती देगें।
विराट कवि सम्मेलन– किशनगढ की जनता की पंसद विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 21 सितम्बर को किया जायेगा जिसमें सुप्रसिद्व कवि सत्यनारायण सत्यन इन्दौर, लक्ष्मण नेपाली विदिशा, संजय शुक्ला कोटा, मधु माधवी जबलपुर, वैदान्जली लखनऊ, श्याम अगांरा ब्यावर, अनिल बोहरा हाथरस, दीपक पारीख भीलवाडा, राकेश शर्मा बदनावर आदि काव्य पाठ कर किशनढ की जनता को काव्य रस से परिचय करायेगें।
रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम- रंगारंग सास्कृतिक संध्या का आयोजन 23 सितम्बर को किया जायेगा जिसमें सारेगामा टी वी कलाकार बम्बई एवं लाफटर फेम जानी बैरागी अपने प्रोग्राम प्रस्तुत करेगें।

गुंदोलाव झील में डूबने से युवक की मौत
2मदनगंज किशनगढ। शहर के मौखमविलास स्थित पिकनिक स्थल पर पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक की संदिग्ध रूप मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार देवडूंगरी निवासी मुकेश पुत्र लाल चन्द वैष्णव अपने मित्रों के साथ गुदोंलाव झील स्थित मौखम विलास में पिकनिक मनाने गया था वहंा से वापस लौटते समय मोटरसाईकिल का सतुलन बिगड जाने से मुकेश गुदोलाव झील के पानी में जा गिरा। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने मोके पर पहुंच कर युवक को बाहर निकाला और यज्ञ नारायण अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

गुरूवन्दन व छात्रअभिनन्दन कार्यक्रम
34मदनगंज-किशनगढ। भारत विकास परिषद किशनगढ ने अपने संस्कार प्रकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत रघुकुल पब्लिक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई । शाखा सदस्य पवन अग्रवाल व प्रो. एस के बंसल ने अपने उदबोधन में गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं के उज्जवन भविष्य कि कामना की। इस अवसर पर अध्यापक मनोज पंवार, मोहित अणमानन्दी का तिलक लगाकर श्रीफल,उपरना,प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसी प्रकार विद्यार्थियों में अनेक वैष्णव, प्रिया अग्रवाल, पूजा टेलर, राखी गौड, राजवीर सिंह, पायल जैन, मोनिका पंवार, लक्ष्मीनारायण वैष्णव, ऋषभ जैन, पूनम शर्मा, दीक्षा पंवार,सुनीता यादव, सूरज यादव का अभिनन्दन प्रशस्ती पत्र व ज्ञानवर्धक पुस्तकें देकर किया गया। कार्यक्रम में परिषद के पवन जैन, एस के बसंल, राजकुमार बागंड, प्रदीप काबरा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोमदत्त बंसल ने किया। -राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!