भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ समापन
केकडी। विश्व के किसी भी धर्म या संप्रदाय में ग्रंथ एवं काव्यों की जयंती नहीं मनाई जाती, लेकिन समस्त विश्व में हिंदू धर्म के श्रीमद्भगवद्गीता ही एक ऐसा ग्रंथ है जिसका जन्म स्वयं श्री कृष्ण भगवान के श्रीमुख से हुआ है । उक्त उदगार महामण्डलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज ने गुरूवार को यहां गीता भवन में श्री मद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन पर प्रवचन करते हुये व्यक्त किये। उन्होने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता एक सार्वभौम ग्रंथ है। यह किसी काल, धर्म, संप्रदाय या जाति विशेष के लिए नहीं, अपितु संपूर्ण मानव जाति के लिए है। इसे स्वयं श्री कृष्ण भगवान ने अर्जुन को निमित्त बनाकर कहा है, इसलिए इस ग्रंथ में श्री भगवानुवाच का प्रयोग किया गया है। उन्होने बताया कि इस छोटे से ग्रंथ में इतने सत्य, ज्ञान और उपदेश भरे हैं जो मनुष्यमात्र को भी देवताओं के स्थान पर बैठाने की शक्ति प्रदान करते हैं। भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में पवित्र गीता का दिव्य उपदेश तो अर्जुन को दिया था, लेकिन वास्तव में अर्जुन तो माध्यम मात्र था। श्री कृष्ण उसके माध्यम से संपूर्ण मानव जाति को सचेत करना चाहते थे। श्रीमद्भगवद्गीता सब तरह के संकटों से मानव जाती को उबारने का सर्वोत्तम साधन है। गीता विश्व में भयमुक्त समाज की स्थापना का मंत्र देती है, जो विश्व में शांति कायम करने में सर्वथा सक्षम है। श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश उस समय दिया जब कुरुक्षेत्र में अर्जुन को विषाद उत्पन्न हो गया और श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा कि उसे स्वजनों को मारकर राज्य की इच्छा नहीं है। मैं युद्ध नहीं करना चाहता। भगवान श्री कृष्ण समझ गए की अर्जुन मोह ग्रस्त हो गया है। अर्जुन ने श्री कृष्ण से अनेकानेक सवाल किए, जिनके उत्तर देकर श्री कृष्ण ने उसे निराशा से उबारा और वह फिर से युद्ध के लिए तैयार हो गया। इसी निराशा को आशा में बदलने का नाम ही श्गीता्य है।
रघु शर्मा ने की पांच लाख रुपये देने की घोषणा-
गुरूवार को सुबह भागवत कथा के समापन पर मुख्य सचेतक व विधायक डॉ. रघु शर्मा भी गीता भवन में उपस्थित हुए व स्वामी जगदीशपुरी का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने सत्संस्कार सेवा समिति की मांग पर गीता भवन निर्माण में निजी तौर पर पांच लाख रूपये का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने जयपुर रोड चौराहे से बाईपास रोड चौराहे तक नई पाईप लाईन बिछाने, नई सडक बनाने व जयपुर रोड चौराहे का नाम गीता भवन चौराहा करने व दण्ड के रास्ते को गीता भवन मार्ग के रूप में परिवर्तित करने व गीता भवन के नियमन संबंधित प्रकरण को भी शीघ्र निस्तारित करने का भरोसा दिलाते हुए इस संबंध में संबंधित विभागो के अधिकारियों को मौके से ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता शैलेन्द्रसिंह शक्तावत ने भी गीता भवन निर्माण में अपनी ओर से ढाई लाख रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, जिसका उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर समिति की ओर से विधायक डॉ.शर्मा, युवा नेता शक्तावत, केकडी सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का समापन
58वीं राज्य स्तरीय खो खो 17 व 19 वर्ष की टीमों का 15 से 19 सितंबर तक चले प्रशिक्षण शिविर का गुरूवार को समापन हो गया। श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाण्डया ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त दल के प्रबंधक महेश शर्मा, शा.शि.दल प्रशिक्षक 19 वर्ष हेमराज जेतवाल,सहदल प्रशिक्षक राजेश उपाध्याय,दल प्रशिक्षक 17 वर्ष ईद मोहम्मद व सहदल प्रशिक्षक सूर्यप्रकाश जाट के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।पाण्डया ने बताया कि यह दल 20 सितंबर को प्रात: 5 बजे इकलेरा झालावाड़ के लिये प्रस्थान करेगा।
घर में घुस कर मारपीट व छेड़छाड़ के आरोपियों के खिलाफ मुकदमें के आदेश
अपर मुख्य एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम केकड़ी ने एक महिला के घर में घुस कर मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केकड़ी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पारित किये हैं।
प्रकरणानुसार केकड़ी निवासी रसाद देवी पत्नि रामप्रसाद माली ने न्यायालय में एडवोकेट आसीफ हुस्सेन के जरिये परिवाद पेश कर बताया कि 17 सितंबर को सांय वह अपने घर के बाहर नल से पानी भरने के लिये पाईप लगा रही थी कि तभी सरोज पत्नि राजेश माली आई और उसके सिर में कपड़े धोने के धोवने से मारी फिर मंजू माली ने उसे गिरा दिया। वह जैसे-तैसे उनके चंगुल से निकल कर अपने घर में जा घुसी। इसके लगभग एक घण्टे बाद पुन: शिवराज माली,राजेश माली,सरोज माली,कैलाश माली,मैना माली,मंजू माली एक राय होकर हाथों में लकडिय़ां लेकर उसके घर में घुस गये और उसके साथ मारपीट करने लगे। इससे उसके सिर व होंठ पर चोटें आई हैं और उसकी लज्जा भंग हो गई हैं। साथ ही पिडि़ता ने बताया कि यदि मनीष माली व मुरली माली बीचबचाव करने नहीं आते तो वे लोग उसे जान से मार देते। उक्त प्रकरण की सुनवाई करते हुए मजिस्ट्रेट ने महिला के घर में घुसकर मारपीट करने व छेड़छाड़ करने के आरोप में 6 जनों के विरूद्ध केकड़ी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पारित किये हैं।
-पीयूष राठी