भाजपा ने मतदाता सूची सहयोगी सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया

aअजमेर। भारतीय जनता पार्टी आर्य मण्डल की कार्य समिति सदस्य बी.एल.ए.-2 बूथ शक्ति केन्द्र प्रभारी की बैठक शनिवार सांय 05 बजे आशागंज रोड़ स्थित हाँसी बाई धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शहर जिलाध्यक्ष प्रो. रासासिंह रावत ने कहा कि आगामी 25 सितम्बर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती प्रत्येक बूथ स्तर पर मनाई जायेगी। उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को जनसंघ के आर्थिक नीति के रचनाकार बताया। संसार में सब कुछ निर्माण करना बहुत सरल है, परन्तु व्यक्ति का निर्माण करना अत्यन्त कठिन काम है।
दक्षिण क्षेत्र की विधायका अनीता भदेल ने बताया कि बूथ पालक और बी.एल.ए.-2 दोनों बूथ स्तर पर बनाई गई समिति को पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवनी के बारे विस्तृत जानकारी दे। भदेल ने नई वोटर लिस्ट 54 भागों की लिस्ट वितरण की और साथ ही यह भी निर्देश दिये की प्रत्येक पेज का प्रमुख बनाकर उसका सर्वे करे ओर भा.ज.पा. के पक्ष में मतदान करवाये।
स्वामी चैनल के महानिर्देशक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हमारे प्रेरणा पुरूष है। उन्होने आर्य मण्डल के प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता की तस्वीर और पत्रक भेंट किये ताकि आगामी 25 सितम्बर को भा.ज.पा. को कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा ले सके।
आई.टी. सेल के जिला संयोजक शरद गोयल ने प्रोजेक्टर लगाकर बी.एल.ए.-2 को मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, बूथ नम्बर व मतदान केन्द्र खोजने में सहयोगी सॉफ्टवेयर एवं वेबसाइट का प्रशिक्षण देकर जानकारी प्रदान करायी।
बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष नरपत सिंह कच्छावा ने किया एवं मण्डल महामंत्री रमेश मारू ने आये हुए सभी अतिथि एवं कार्यकर्ताओं को ध्यन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पार्षद खेमचन्द नारवानी, मधु मंगलानी, कमलेश जैन, कमला जिरोता, लाली देवी डेंडवाल, रामदेव गुर्जर, अटल शर्मा, शंकर नाथ, गोवर्धन गुर्जर, राकेश आर्य, पूरन चन्द जाटोलिया आदि मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-नरपत सिंह
मो. 9829258530
अध्यक्ष
भा.ज.पा. आर्य मण्डल अजमेर
error: Content is protected !!