भाजपा नेता एवं पूर्व जल संसाधन मंत्री प्रो सांवरलाल जाट ने भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री मुन्सिफ अली खान के साथ पुष्कर विधान सभा एवं नसीराबाद विधान सभा के गाँवो का दौरा किया तथा कार्यकर्ताओ को विधान सभा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पहुँचने का आव्हान किया।प्रो जाट ने इस अवसर पर जनता की विभिन समस्याओ को सुनकर भाजपा सरकार बनने पर जल्द समस्याओ को दूर करने का वादा किया। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की इस सरकार से हर वर्ग का इन्सान परेशान हो चूका हे एवं आगामी विधानसभा चुनाव में निकमी एवं भ्रस्ट सरकार को राजस्थान की जनता मुह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर भाजपा नेता मुन्सिफ अली खान ने कहा की कांग्रेश ने सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय को बेवकूफ बनाया हे लेकिन इस बार भारी संख्या में मुस्लिम वर्ग भाजपा से जुड़ा हे जो को कांग्रेश को सबक सिखाने के लिए कृत संकल्पित हे। इन्होने सोमलपूर ,हटुन्दी ,राजोसी ,नहारपूरा ,बडगांव ,सेंदरिया आदि गाँवो का दौरा किया। उनके साथ शिवराज वैष्णव पूर्व सरपंच ,शम्भूदत शर्मा सी आर ,गजमल चौधरी पूर्व डी आर ,लाडू खान चीता ,बदरू भाई लोहार ,लाला भाई,रघुनाथ मेघवाल ,अमरुद्दीन चीता आदि भी उपस्थित थे।
