भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

DSC07435अजमेर, भारत विकास परिषद, अजमेर द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के तहत आज दयानंद बाल निकेतन अँग्रेजी माध्यम विध्यालय मे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया्। कार्यक्रम मे वक्ता के रूप मे बोलते हुए परिषद अध्यक्ष श्री भारत भूषण बंसल ने प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था के महत्व का वर्णन किया , श्री बंसल ने बताया की गुरु का स्थान जीवन मे सर्वोच्च होता है, हमे सदैव गुरु का आदर करना चाहिए। शाला प्रधान श्रीमती अर्चना कुलश्रेष्ठ ने सभी विध्यार्थियो को उत्तम मार्ग पर चलने की सीख दी, उन्होने कहा की गुरु की देह मार जाती है पर उसकी दी हुई शिक्षा पीढ़ीयो तक जीवित रहती है।
DSC07465परिषद प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की इस अवसर पर विध्यालय के 4 गुरुजन एवं 5 विध्यार्थियो को शाल, श्रीफल, स्म्रति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले गुरुजानो मे श्रीमति अर्चना मिश्रा, प्रतीक्षा नागर, नरिंदर कौर एवं शाला प्रचार्या श्रीमती अर्चना कुलश्रेष्ठ थी सम्मानित होने वाले विधयर्थियो मे सुश्री अनुष्का गोयल , श्री दिनेश चौहान , श्रेयश शर्मा , सौरभ उदय एवं मोहम्मद स्वालेह शेख थे।
इस अवसर पर परिषद सचिव रामचंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल प्रकल्प प्रभारी आनंद गार्गिया आदि उपस्थित थे। संचालन शरद गोयल ने किया।

-शरद गोयल, परिषद प्रवक्ता, मो0 नं. 9414002132

1 thought on “भारत विकास परिषद का गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम”

  1. Madam you guided me when i was lost, you supported when i was weak,today what i am just because of you Narendra Kaur madam.

Comments are closed.

error: Content is protected !!