रघु शर्मा ने कई जगह लोकापर्ण व शिलान्यास किए

28-09-13केकड़ी। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक एवं केकड़ी विधायक डा.रघु शर्मा शनिवार को केकड़ी क्षेत्र में रहे। शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के अनेकों गांवों में कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। शर्मा शनिवार को प्रात: 11 बजे जयपुर से वाया मालपुरा होते हुए केकड़ी के ग्राम जूनियां पहुंचे। जूनियां में शर्मा ने खटीक समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया व रेगर समाज के सामुदायिक भवन की चारदिवारी का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही शर्मा ने जूनिया में ही बालाजी मंदिर की चारदिवारी व दरगाह में बनीं विश्राम स्थली का भी लोकार्पण किया। इस दौरान शर्मा ने जूनिया स्थित दरगाह में मजार पर अकीदत के फूल भी पेश किये। इसके बाद शर्मा ग्राम लसाडिय़ां पहुंचे जहां नवनिर्मित डाई नदी की पुलिया का लोकार्पण किया। इसके बाद शर्मा ने ग्राम कृष्णगोपाल कालेड़ा,बोगला,धून्धरी व सांकरिया में भी कई लोकार्पण व शिलान्यास समारोहों में भाग लिया। शर्मा का सभी स्थानों पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार माला पहना व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी व गरीब की पार्टी हैं जिसने हमेशा गरीबों के हितों की बात सोची हैं इसलिये सोच समझ कर अपने हितों को देखकर ही मतदान करें। इस दौरान शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी,सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती,उपप्रधान छोटूलाल गुजराल,धनेश जैन,सांवरलाल गुर्जर सहित अनेकों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
गौरतलब हैं कि राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और कुछ दिनों बाद ही राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दी जायेगी,जिसके चलते ही लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रमों की इन दिनों झड़ी सी लगी हुई हैं।

सड़क दुर्घटना में बालिका घायल

रोड़वेज की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई साईकिल
रोड़वेज की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई साईकिल

केकड़ी-अजमेर मार्ग पर बीएएड कॉलेज के पास शनिवार को दोपहर रोड़वेज बस ने साईकिल सवार एक बालिका के टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बालिका सहनाज बानों पुत्री इकबाल टेलर को स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अजमेर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बालिका सहनाज बानों दोपहर को साईकिल लेकर अजमेर रोड़ स्थित अपने घर की और जा रही थी बीएड कॉलेज के आगे पहुंचते ही सामने से आ रही रोड़वेज बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके सिर व अन्य स्थानों पर गंभीर चोटे आ गई। आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल बालिका को तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने लापरवाही पूवर्क वाहन चलाकर दुर्घटना कारित कर घायल करने के आरोप में रोड़वेज चालक के विरूद्ध मुकदर्मा दर्ज कर बस को जप्त कर लिया है।

गीता भवन में नवह्वान परायण पाठ 5 से
सतसंस्कार सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्र के अवसर पर आगामी 5 से 14 अक्टूम्बर तक शहर के ढण्ड का रास्ता पर स्थित गीता भवन में संगीतमय भव्य सामूहिक नवह्वान परायण (रामायण पाठ)का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष बिरदीचन्द नुवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जोधपुर के संत भरतराम हनुमत स्नेही एवं मण्डली के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 8 से 10 एवं सायं 7 से रात्रि 9 बजे तक गीता भवन में नवह्वान परायण पाठ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिये श्रद्धालुजन नवरात्रा प्रारम्भ होने से पहले समिति को अपना नाम दे सकते है। समिति के मंत्री सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि उक्त आयोजन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये रविवार को सुबह 8 बजे गीता भवन में कार्यकारिणी सहित सभी समितियो की बैठक आयोजित की जायेगी।

केकड़ी भूमि विकास बैंक का 116.71 लाख रूपये का बजट पारित

भूमि विकास बैंक की आमसभा को संबोधित करते अध्यक्ष
भूमि विकास बैंक की आमसभा को संबोधित करते अध्यक्ष

सहकारी भूमि विकास बैंक की 53वीं आमसभा शनिवार को आयोजित की गई जिसमें वर्ष 2014-15 का अनुमानित बजट 116.71 लाख का स्वीकृत किया गया है। आमसभा की अध्यक्षता बैंक अध्यक्ष हगामीलाल चौधरी द्वारा की गई। आमसभा में सहायक रजिस्ट्रार घीसालाल रेगर, पूर्व बैंक अध्यक्ष अखिलेश शाह, मार्केटिंग अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी, उपाध्यक्ष मैना कुमारी राठौड़, किशन लाल जाट, केसरलाल चौधरी, गोपाल बैरवा, मनोहर सिंह, रामनारायण बगालिया, शंकर लाल मीणा, गणेश जाट सहित संचालक मण्डल के सदस्य मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि बैंक ने इस वर्ष वसूली में 4.25 प्रतिशत कि वृद्वि की है, एकमुश्त समाधान योजना मेें जून 2013 तक 890 काश्तकारों को 1113.08 लाख रूपये की बैंक ब्याज में राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री ब्याज राहत योजना के तहत भी अगस्त 2013 तक कुल 403 सदस्यों को 88.90 लाख रूपये की ब्याज में छूट देकर बैंक ने राजस्थान में अन्य बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। इस वर्ष बैंक ने एनपीए प्रतिशत में भी सुधार कर राजस्थान के अन्य बैंकों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋण वितरण के 157.92 लाख के लक्ष्यों के विरूद्ध 160.17 लाख का ऋण वितरण कर 101.42 प्रतिशत पूर्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बैंक की 27.41 प्रतिशत वसूली हुई जो गत वर्ष से अधिक है लेकिन गत वर्ष से 30 प्रतिशत कम वसूली के कारण ऋण वितरण के लक्ष्य राज्य बैंक से नहीं मिल पा रहे हैं। आमसभा में राज्य बैंक के प्रबंधक शकिल अहमद ने बैंक की वसूली 30 प्रतिशत से अधिक करने के सुझाव दिए व राज्य सरकार की राहत योजना 50 प्रतिशत ब्याज छूट का अधिक से अधिक लाभ 31 दिसम्बर 2013 तक देने पर जोर दिया। उन्होंने ऋण वितरण के लक्ष्य बढ़ाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर बैंक सचिव आर.के. रोहिल्ला द्वारा बैंक की वर्ष 2012-13 की ऑडिट रिपोर्ट व लेखे सदन के समक्ष पेश किए जो सर्वसम्मति से पारीत करते हुए ऑडिट रिपोर्ट स्वीकार की गई व आगामी वर्ष अंकेक्षक नियुक्ति के लिए संचालन मण्डल को अधिकृत किया गया। बैंक के स्टॉफ को भी राज्य सरकार के बराबर यात्रा भत्ता 1 अक्टूबर से दिए जाने का आमसभा में निर्णय लिया गया। रोहिल्ला ने बताया कि भिनाय में शाखा भवन के लिए प्लाट पर चार दिवारी बनाकर गेट लगाए जा चुके है व केकड़ी बैंक कार्यालय के लिए भी राज्य सरकार द्वारा 0.20 हैक्टर भूमि दिए जाने का निर्णय हो चुका है। दोनो ही जगह शीघ्र कार्यालय भवन बनवाने का भी निर्णय लिया गया है तथा भवन निर्माण के लिए एनसीडीसी से ब्याज मुक्त ऋण लेने का भी प्रस्ताव लिया गया।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!