अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने मंगलवार शाम शहर के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने पानी से घिरे क्षेत्रों में अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। कलक्टर ने क्षेत्रवासियों से समस्याओं की जानकारी ली।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया आज शाम को वैशालीनगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सागर विहार कॉलोनी और तेलीपाड़ा क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने पानी से डूबी सड़कों से आगे जाकर बस्तियों और कॉलोनियों में रहने वालो लोगों से मुलाकात की। जिला कलक्टर ने उनसे पूछा कि आपके घरों में अब भी पानी भरा है या नहीं। लोगों ने बताया कि घरों में से तो पम्प की सहायता से पानी निकल गया लेकिन सड़कें अब भी डूबी हैं। उन्होंने मकानों को क्षति एवं बीमारी की भी जानकारी ली। प्रभावित परिवारों से कहा कि आपको राहत व प्रशासनिक मदद हमेशा उपलब्ध रहेगी। खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं।
जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगों को बताया कि आनासागर की पाल को पक्का बनाने के लिए शीघ्र कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में घबराएं नहीं। प्रशासन हमेशा आपकी मदद के लिए उपलब्ध है। श्री गालरिया ने पानी निकालने के लिए लगातार पम्प चालू रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अजमेर विकास प्राधिकरण के विशेषाधिकारी श्री कृष्णावतार त्रिवेदी, उपखण्ड अधिकारी श्री राष्टदीप यादव आदि उपस्थित थे।
