अजमेर। सुन्दरकाण्ड सम्राट श्री अश्विनी कुमार जी पाठक अहमदाबाद से अजमेर पधार है। किशनगढ़ में अग्रवाल समाज द्वारा मनाये जा रहे अग्रसेन ज्यंति महोत्सव में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति देने आये पाठक जी मंगलवार सुबह स्वामी कॉम्पलेक्स पहुंचे जहाँ स्वामी समूह के सी.एम.डी. कंवल प्रकाश किशनानी और केशव माधव परमार्थ मण्डल के सुरेश शर्मा और गोपाल शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने श्री पाठक जी का स्वागत किया।
