केकड़ी। रावणा राजपूत समाज केकड़ी द्वारा समाज का प्रतिभा स6मान समारोह शनिवार को काजिपुरा में स्थित समाज के छात्रावास में स6पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीबक्ष सिंह चौहान,शिवजीराम चौहान,रामगोपाल सिंह राठौड़,नोरत सिंह पंवार,सम्पत सिंह चौहान,सीताराम सोलंकी,नंद सिंह राठौड़,श6भू सिंह हाड़ा,सरवाड़ तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह सोलंकी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की विभिन्न प्रतिभावों को स6मानित किया गया।
रावणा राजपूत संस्था के महामं0त्री एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्ताव8ा ने बताया कि इस अवसर पर समाज की कक्षा ६ के आठ,कक्षा ७ के तैरह,कक्षा ८ के दस,कक्षा ९ के पांच,कक्षा १० के पांच,कक्षा ११ के नौ,कक्षा १२ के चार,स्ना8ाक के चार,तकनीकि शिक्षा के चार,एमबीए के एक,स्ना8ाको8ार के दो,राजकीय सेवा में नवनियुक्ति के एक,मेडिकल के एक,खेलकूद प्रतियोगिता के ३ प्रतिभावों को स्मृति चिन्ह,प्रमाण पत्र,फाईल बैग,डि1शनरी व सिनहरी देकर उनका स6मान व उत्साहवर्धन किया गया। वहीं इस अवसर पर समाज के विद्यार्थियों के लिये गणित,विज्ञान,अंग्रेजी की कक्षाऐं प्रारंभ कराने व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शिक्षा को ही समाज का आईना बताया एवं बालिका शिक्षा को परिवार व सामाजिक विकास के लिये महत्वपूर्ण बताया। कायक्रम के अंत में रावणा राजपूत समाज संस्था की कार्यकारिणी का भी माल्यापर्ण कर साफा बंधवा कर स6मान किया गया।
आरएसएस का विराट पथ संचलन आज
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केकड़ी तहसील शखा द्वारा आज शहर में विराट पथ संचलन निकाला जायेगा। संचलन शहर के नगरपालिका परिसर से प्रारंभ होगा जो शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुन: पटेल मैदान पहुंचकर संपन्न होगा।
केकड़ी तहसील चालक आशाराम विजयवर्गीय ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव नगरपालिका परिसर में प्रात: १० बजे मनाया जायेगा। इस समारोह में विश्व हिंदू परिषद के चि8ाोड़ प्रान्त के उपाध्यक्ष वैद्य लक्ष्मीनारायण मु2य वक्ता के रूप में शिरकत करेगें। इस समरोह के बाद संघ के स्वयं सेवक घोष के साथ शहर में पथ संचलन निकाला जायेगा। संचलन प्रात: ११.३० बजे नगरपालिका परिसर से प्रारंभ होगा जो तेलियान मंदिर,जूनिया गेट,घण्टाघर,राठी कॉम्पलेक्स,पुराना अस्पताल,कटला मस्जिद,अजमेरी गेट,घण्टाघर,खिड़की गेट,चारभुजा मंदिर,सूरजपोल गेट,भैरूगेट,सरसड़ी गेट,बस स्टेण्ड,पुलिस थाना होते हुए पुन: नगरपालिका परिसर में आकर संपन्न होगा। संचलन के दौरान शहर में अनेकों स्थानों पर भगवा ध्वज का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जायेगा।
51 फीट के रावण के पुतले का दहन आज
दशहरे के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका केकड़ी द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रावण दहन आज सांय पटेल मैदान में होगा इससे पूर्व नगरपालिका केकड़ी द्वारा विशेष आतीशबाजी भी की जायेगी। रावण के पुतले को किशनगढ़ के कारीगरों द्वारा बनाया गया। गौरतलब हैं कि पिछले कई दिनों से नगरपालिका परिसर में रावण के पुतले का निर्माण जारी था जो शनिवार रात तक लगभग पूर्ण हो चुका हैं। इस बार रावण के पुतले की लंबाई ५१ फिट की हैं। आज सांय पटेल मैदान पर रामायण की चौपाईयों के साथ रावण के पुतले का दहन किया जायेगा।
शनि मंदिर में सजाई 56 भोग की झांकी
शहर में शनिवार को 4यावर रोड़ पर तिराहे पर स्थित शनिमंदिर में ५६ भोग की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर नानी बाई को मायरो का भी आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तिों का हुजूम देखने को मिला। मंदिर पुजारी राजेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर हरजीराम तितरिया ने संगीतमयी नानी बाई को मायरो का मंचन किया जिसका भक्तजनों ने काफी आनंद लिया। ५६ भोग की झांकी का भोग सांय काल शनिदेव के लगाया गया जिसके बाद सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।
बिजली बंद रहेगी
दिपावली से पूर्व आवश्यक रख रखाव के चलते आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता पी.एल.तुनगारिया ने बताया कि आज शहर के कचहरी परिसर,तिवाड़ी मोहल्ला,बस स्टेण्ड,तेली मोहल्ला,लोढ़ा चौक,सरसड़ी गेट,खिकड़ी गेट,पुराना अस्पताल क्षेत्र में प्रात: ९0 बजे से दोपहर १ बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
-पीयूष राठी