परिवर्तन का आधार ही बनेगें नवमतदाता – दीया कुमारी

IMG_3214IMG_3222अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर का नवमतदाता अभिनन्दन समारोह आज होटल दाता इन में भाजपा नेता तथा जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ज्योति किरण के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
नव मतदाता अभिनन्दन समारोह के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित इस समारोह में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव मतदाताओं ने भारी तादाद में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा इसमें सभी वर्गाे का प्रतिनिधित्व रहा।
समारोह को सम्बोधित करते हुए जयपुर की राजकुमारी एवं भाजपा नेता दीया कुमारी ने कहा कि लोकतन्त्र में युवा वर्ग का जागरूक होना अतयन्त आवश्यक है तथा आज देशभर में परिवर्तन की जो लहर चल रही है उसमें बहुत बडी भूमिका युवावर्ग की है। उन्होने कहा कि परिवर्तन तभी संभव है जब हम स्वंय तथा अन्य लोगो को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। श्रीमती दीया कुमारी ने महिलाओं के प्रति बढते अपराधों पर कहा कि इसमें सरकार की नाकामी तो सामने आई ही है लेकिन इसको रोकने के लिए समाज में संस्कारों की भी आवश्यकता है। बच्चों व सभी वर्गो में प्रारम्भ से ही यह संदेश जाना चाहिए कि हमारे देश की संस्कृति के अनुरूप महिलओं का आदर व सम्मान हों।
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती ज्योति किरण ने समारोह में उपस्थित नवमतदाताओं की जिज्ञासाओं व प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि हमारा कोई राष्ट्रीय लक्ष्य निर्धारित नहीं है। इसलिए आये दिन पडौसी देशों द्वारा हमारे सैनिकों को अपमानित कर उनकी हत्याए की जा रही है। प्याज की बढती हुई दरों पर पुछे गये प्रश्नों के जवाब पर उन्होनंे कहा कि हमारे देश में कृषि दरों की पुर्नरचना के लिए युवावर्ग एकजुटता से प्रयास करें किसान व उपभोक्ता के बीच की रचना व उपरचना ही बढती किमतों का कारण है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी कह रहें है कि युवा का अधिकार युवा की जेब में होना चाहिए तो उनकी स्वंय की सरकार ने 9 वर्ष तक क्या किया भारत में गांधी परिवार की भूमिका पर पूछे गये प्रश्न के जवाब में उन्होनें कहा कि महात्मा गांधी ने तो कांग्रेस मुक्त देश की बात कही थी। जबकी वर्तमान में गांधी परिवार राजतन्त्र के माध्यम से देश का शेषण करने में लगा हुआ है। उन्होनें कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में अपराधवृति को युवावर्ग बदल सकता है। अन्य प्रश्नों के जवाब में उन्होनें कहा कि प्रदेश में सरकार ने घोषित बजट का 45 प्रतिशत ही व्यय किया बाकी का क्या हुआ यह भी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिह्न लगाता है।
समारोह के प्रारम्भ में संयोजक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कार्यक्रम की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश में एकमात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो राष्ट्रवाद के विचार पर चलते हुए देश में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका के दायित्व का निर्वहन कर रहा है। उन्होनें पार्टी के प्रेरणा पुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय के ध्येय वाक्य ‘‘सिद्धान्तों व सुविचार के साथ किया गया मतदान ही परिष्कृत लोकतंत्र का निर्माण करता है।’’ पर बोलते हुए कहा कि युवावर्ग की इसमें सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अरविन्द यादव ने मंचासिन अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत भाषण में सभी नव मतदाताओं का अभिनन्दन करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश में कांग्रेस का मजबुत विकल्प खडा करने का जो सपना देखा था उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय सहित वरिष्ठ नेताओं ने अपने अथक प्रयासों से साकार किया इसी का परिणाम है कि आज भाजपा देश का सबसे बडा राजनैतिक दल है। उन्होने युवावर्ग से राजनैतिक गतिविधियों पर भी सजग होने का आहवान किया ।
अतिथियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे प्रदेश मत्री एवं विधायक श्रीमती अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी, शहर महामंत्री कैलाश कच्छावा, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, महिला मोंर्चा की प्रवक्ता वनिता जैमन, युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, शिक्षक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ. अरविन्द शर्मा, आई.टी. प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शरद गोयल, भाजपा भारी उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमल साहु, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम फखर, मोर्चे के जिला अध्यक्ष शफी बक्श रंचन शर्मा, अश्वनी रावत, हितेश वर्मा, सयैद सलीम, फराद सागर सहित भाजपा पदाधिकारी मौजुद थे।
समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों ने भारत माता, पं. दीनदयाल जी उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों के समक्ष द्वीप प्रज्वल्लित किया।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने किया तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत ने आभार व्यक्त किया।
अरविन्द यादव
प्रवक्ता
9414252930
error: Content is protected !!